टीवी के जाने-माने स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री सकते में हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहा है. फिल्म एक्टर विद्युत जामवाल और सिद्धार्थ अच्छे दोस्त थे. उन्होने अपने करियर की शुरुआत भी लगभग एकसाथ ही की थी. सिद्धार्थ की मौत ने विद्युत को भी हिला कर रखा दिया है. अपने खास दोस्त को विद्युत जामवाल अलग तरह से श्रद्धांजलि देने की तैयारी की है.
विद्युत जामवाल इसके लिए खासतौर पर अपने फैंस के साथ लाइव आएंगे और सिद्धार्थ के बारे में बात करेंगे. उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की हैं. विद्युत ने लिखा कि "एक श्रद्धांजलि: जिस तरह से मैं सिद्धार्थ शुक्ला को जानता था.. दोपहर 1 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव हो रहा हूं."
विद्युत 8 सितंबर को दोपहर एक बजे अपने फैंस के साथ बात करेंगे. इस दौरान वो सिद्धार्थ और उनकी रिश्तों से जुड़ी कई बातें अपने फैंस को बताएंगे.
विद्युत और सिद्धार्थ दोनो अच्छे दोस्त थे. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दोनों ने एक साथ मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. यही नहीं वो एक साथ जिम में भी ट्रेनिंग किया करते थे. फैंस उनके लाइव आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
विद्युत जामवाल हाल ही में अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी से सगाई कर ली हैं. विद्युत जामवाल पिछले दिनों फिल्म खुदा हाफिज में दिखाई दिए थे. वहीं इन दिनों वो अपनी फिल्म 'अग्नि परीक्षा' की शूटिंग में बिजी है. ये फिल्म पिछले साल आई फिल्म 'खुदा हाफिज' की सीक्वल है. जिसमें विद्युत लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें-