एक्सप्लोरर
Advertisement
दर्शक महिला प्रधान, पुरुष केंद्रित फिल्मों में भेदभाव नहीं करते : मेघना गुलजार
फिल्म निर्माता मेघना गुलजार महिला प्रधान या पुरुष केंद्रित फिल्मों के बीच भेदभाव से सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि फिल्में फिल्में होती हैं, चाहे उसमें किसी भी लिंग की प्रधानता हो.
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता मेघना गुलजार महिला प्रधान या पुरुष केंद्रित फिल्मों के बीच भेदभाव से सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि फिल्में फिल्में होती हैं, चाहे उसमें किसी भी लिंग की प्रधानता हो. मेघना ने बताया, " महिलाओं को अच्छा बॉक्स ऑफिस नंबर नहीं मिलना, बहुत ही थका हुआ तर्क है. क्योंकि व्यापार जगत खुद ही कह रहा है कि दर्शक महिला प्रधान या पुरुष केंद्रित फिल्मों के बीच भेदभाव नहीं करते हैं."
फिल्म 'राजी' की निर्माता ने कहा, "बात यह है कि जब हम पुरुष केंद्रित फिल्में नहीं बोलते हैं, तो हम महिला प्रधान फिल्में क्यों कहते हैं. हमें इस भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है. फिल्में फिल्में हैं. अच्छी फिल्में काम करती हैं और खराब फिल्में पिटती हैं."
ये भी पढ़ें: रणबीर-आलिया मिलकर पेरिस में मनाएंगे नीतू कपूर का 60वां जन्मदिन
मेघना ने 2002 में सरोगेसी के विषय पर अपनी पहली फिल्म 'फिलहाल' के साथ बॉलीवुड में हाथ आजमाया था. साथ ही उन्होंने ' जस्ट मैरिड : विवाह केवल शुरुआत है' में असंगतता से निपटने वाले नवविवाहित जोड़े की कहानी सुनाई थी.
उन्होंने 'तलवार' के साथ आरुषि तलवार हत्या मामले को पर्दे पर पेश किया था. और हाल ही में उन्होंने आलिया भट्ट-अभिनीत 'राजी' के साथ पर्दे पर अपनी चमक बिखेरी. अब वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर काम कर रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion