Nayanthara Unseen Photo With Kids: साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच मदर्स डे के खास मौके पर उनके पति और निर्माता विग्नेश शिवन ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ नयनतारा की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज बच्चों के जन्म के दौरान की है, जब नयनतारा ने अस्पताल में पहली बार उन्हें अपनी गोद में उठाया था. 


बच्चों के साथ नयनतारा की अनसीन फोटो


विग्नेश शिवन ने जो नयनतारा की फोटो शेयर की है उसमें वो काफी इमोशनल लग रही हैं. बच्चे का हाथ उनके चेहरे को छूता दिखाई दे रहा है. इसी तरह की तीन फोटो निर्माता ने अपनी पत्नी की साझा की है. इस फोटो के साथ  विग्नेश ने इसे कैप्शन दिया, 'दुनिया की सबसे अच्छी मां को हैप्पी फर्स्ट मदर्स डे.'






मदर्स डे पर नयनतारा के पति ने शेयर की ये फोटो


इसके अलावा भी विग्नेश ने नयनतारा की एक और फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में बच्चों का फेस भी देखने को मिल रहा है जिसे नयनतारा काफी समय से छुपाती आई हैं. इस फोटो के साथ भी विग्नेश शिवन ने कैप्शन में लिखा है. उन्होंने लिखा, 'डियर नयन 'एक मां के रूप में भी आपको 10 में से 10 मिलते हैं. आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति मेरी थन्गामी! आपका पहला मदर्स डे. हमारे लिए एक सपना सच हुआ. बच्चों के रूप में आशीर्वाद के लिए भगवान का शुक्रिया.'






नयनतारा के चाहने वाले भी इन फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस को मदर्स डे की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. नयनतारा का अपने बच्चों के साथ ये पहला मदर्स डे है. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा इन दिनों फिल्म 'जवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वो शाहरुख खान साथ पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर हाल ही में बड़ा अपडेट सामने आया था. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक छोटी सी झलक दिखाते हुए सात सितंबर को फिल्म को रिलीज करने का ऐलान किया था.


ये भी पढ़ें:


प्रेग्नेंट बीवी Dipika Kakar के लिए रोटी बेलते दिखे Shoaib Ibrahim, एक्ट्रेस ने लुटाया यूं प्यार