Vijay Arora Career: बात आज एक ऐसे एक्टर की जिन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान एक टीवी सीरियल से मिली थी. हम बात कर रहे हैं एक्टर विजय अरोड़ा (Vijay Arora) की जिन्हें आज भी लोग मेघनाद के तौर पर याद करते हैं. क्या थी विजय अरोड़ा की कहानी ? आज हम आपको बताते हैं. विजय अरोड़ा 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ (Yaadon Ki Baaraat) से एका-एक चर्चाओं में आ गए थे. फिल्म में विजय के अपोजिट जीनत अमान (Zeenat Aman) मुख्य भूमिका में थीं और इस फिल्म में इन दोनों के ऊपर फिल्माया गया एक सॉन्ग ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ काफी पॉपुलर हुआ था. 


इस फिल्म की रिलीज के बाद विजय अरोड़ा की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. यहां तक कि विजय की पॉपुलैरिटी को देखकर राजेश खन्ना को भी उनसे इनसिक्योरिटी होने लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोमांस के किंग कहे जाने वाले बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को ऐसा लगने था कि कहीं विजय उनकी रोमांटिक हीरो वाली पहचान उनसे ना छीन लें.




बहरहाल, आपको बता दें कि विजय की किस्मत ने फिल्म ‘यादों की बारात’ के बाद उनका वैसा साथ नहीं दिया जैसे की उन्हें उम्मीद थी. विजय ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया लेकिन बावजूद इसके वे अपनी पहचान बना पाने में कामयाब नहीं हो सके थे.




इसके बाद साल 1987 में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बनाए सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) में विजय को मेघनाद का किरदार ऑफर किया गया जो उनके लिए गेमचेंजर साबित हुआ था. इस किरदार को निभाकर विजय घर-घर में पॉपुलर हो गए थे. बता दें कि साल 2007 में कैंसर के चलते विजय का निधन हो गया था.




जब रेखा पर फब्तियां कस रहे एक शख्स पर फूटा था Amitabh Bachchan का गुस्सा, कर दी थी पिटाई!