Vijay Babu Out On Bail: मलयालम फिल्म निर्माता और अभिनेता विजय बाबू (Vijay Babu) जिन पर केरल में एक अभिनेत्री के साथ कथित बलात्कार (Rape) का आरोप लगाया गया है, को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत दे दी. 22 जून को केरल हाई कोर्ट (High Court) से बाबू को कथित बलात्कार मामले में अग्रिम जमानत मिली.


पुलिस ने कहा कि बाबू की गिरफ्तारी दर्ज की गई थी और समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार रिहा किया गया था. इस बीच, बाबू ने फेसबुक पर कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह उत्तेजित नहीं होंगे. उन्होंने कहा, “मीडिया द्वारा किसी भी उकसावे के बावजूद माननीय अदालत द्वारा निर्देशित मीडिया से बात नहीं करेंगे. जांच में शत-प्रतिशत सहयोग करेंगे. अंत में सत्य की ही जीत होगी. भगवान भला करे." उन्होंने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की और कहा "मौन सबसे अच्छा जवाब है".


कोर्ट ने दी है सशर्त जमानत


केरल उच्च न्यायालय (Kerela High Court) ने जमानत देते हुए पुलिस को 27 जून से 3 जुलाई तक, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाबू से पूछताछ करने की अनुमति दी और कहा कि उसे दो जमानतदारों के साथ 5 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत पर रिहा किया जाएगा. बाबू को आरोप लगाने वाले या उसके परिवार के खिलाफ किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया या हमलों के अन्य तरीकों में शामिल नहीं होने के लिए भी कहा गया था. उन्हें देश छोड़ने की भी इजाजत नहीं है.


बता दें कि बाबू के खिलाफ अप्रैल में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसी के पांच दिन बाद, फेसबुक लाइव पर पीड़िता की पहचान उजागर करने को लेकर एक और मामला दर्ज किया गया. लगभग उसी समय जब मामला दर्ज किया जा रहा था, विजय दुबई के लिए रवाना हो गया. वह इसी महीने की शुरुआत में भारत लौटे थे.


यह भी पढ़ें


Priyanka Chopra Vacation Pics: पति निक जोनस के साथ बीच पर वेकेशन मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की क्यूट फोटोज


Ranbir Kapoor से शादी से पहले ही Alia Bhatt ने बताया था कितने बच्चों की बनना चाहती हैं मां, नाम भी लिए थे सोच