आमिर खान को सपोर्ट करने पर #BoycottLiger हुआ ट्रेंड, फिर विजय देवरकोंडा के फैंस ने दिया करारा जवाब
I Supoort Liger: लाल सिंह चड्ढा स्टारर आमिर खान की तारीफ करने पर साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की लाइगर को बॉयकॉट किया गया, इस पर अब विजय के फैन्स ने करारा जवाब दिया है.
![आमिर खान को सपोर्ट करने पर #BoycottLiger हुआ ट्रेंड, फिर विजय देवरकोंडा के फैंस ने दिया करारा जवाब Vijay Devarakonda fans start i support liger trend on twitter against Boycott liger आमिर खान को सपोर्ट करने पर #BoycottLiger हुआ ट्रेंड, फिर विजय देवरकोंडा के फैंस ने दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/ee4b9c5fec91a0b557139cace8af9b6d1661004037992453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boycott Liger: मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर बायकॉट की मुहिम तेजी से जारी है. जिसके तहत फिल्मों के साथ-साथ फिल्म कलाकारों को ट्रोल और बायकॉट किया जा रहा है. हाल ही में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने लाल सिंह चड्ढा स्टारर आमिर खान (Aamir Khan) की तारीफ में बात कही थी. उसके बाद विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का सोशल मीडिया पर बहिष्कार शुरू हो गया. लेकिन लाइगर बायकॉट #BoycottLigerMovie को जवाब देते हुए आई सपोर्ट लाइगर #iSupportLIGER भी ट्रेंड हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हाल ही में विजय देवरकोंडा ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट को लेकर कहा था कि- फिल्मों का बायकॉट करने से किसी कलाकार का नहीं बल्कि देश की इकॉनमी का नुकसान हो रहा है. वहीं आमिर खान को लेकर विजय ने बताया कि आमिर वो एक्टर हैं जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींचते हैं, आप उनकी फिल्म को बायकॉट करके उन्हें प्रभावित नहीं कर रहे हैं, जबकि फिल्म से जुड़े अन्य सैकड़ों परिवार वालों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं. आमिर के समर्थन में विजय देवरकोंडा की ये बाते ट्रोलर्स को पसंद नहीं आई और इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर बायकॉट लाइगर का ट्रेंड चला दिया. लेकिन विजय देवरकोंडा की तगड़ी फैन फॉलोइंग के आगे आलोचकों का ये ट्रेंड ज्यादा देर नहीं टिक सका और लाइगर के फैन्स ने आई स्पोर्ट लाइगर के ट्रेंड को टॉप ट्रेडिंग में पहुंचा दिया.
#BoycottLigerMovie
— ravi kodavatikanti (@ravikodavatika1) August 20, 2022
To much arrogance and will talk about common people cheaply
Never encourage this type of arrogance people pic.twitter.com/B5Uz6RsvRi
#BoycottLigerMovie
— Joseph Prince (@JosephP65756838) August 20, 2022
Reasons to boycott Liger are
1) nepotism ka baap Karan johar production.
2) Nepo kid ananya Pandey as a heroine.
3) Too much attitude by Vijay devarakonda in recent days.#BoycottLigerMovie
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
एक तरफ फिल्म लाइगर के बायकॉट को लेकर तमाम यूजर विजय देवरकोंडा और उनकी फिल्म की आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी ओर एक बड़ा तबका लाइगर के सपोर्ट में मैदान में उतर आया है. लाइगर बायकॉट के तहत एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि- विजय देवरकोंडा के अधिक घमंडी होने के नाते में उनकी फिल्म लाइगर का बहिष्कार करता हूं. तो वहीं लाइगर में सपोर्ट में अन्य यूजर ने लिखा है- मैं आई सपोर्ट लाइगर ट्रेंड का समर्थन करती हूं, विजय देवरकोंडा बहुत व्यावहारिक इंसान हैं. साथ ही वह हमारे कल्चर के साथ पूरी तरह से जुडें हैं.
Vijay Deverakonda is one of the best actor i have ever seen ,he is very down to earth he is also connected to his culture. #ISupportLIGER pic.twitter.com/IyTPwbK3k2
— Tripti (@triptiwithchaos) August 20, 2022
Vijay sir is a very good actor and he is my favorite actor, I support him, his every movie is very amazing. #ISupportLIGER pic.twitter.com/M5hmlk0yWU
— Manik (@Manikahuja01) August 20, 2022
कब रिलीज हो रही है लाइगर
गौर किया विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की आने वाली फिल्म लाइगर की रिलीज के बारे में तो 25 अगस्त को इसी महीने में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्ट्रेस राम्या कृष्णन अहम रोल में मौजूद हैं. मालूम हो कि विजय देवरकोंडा की लाइगर (Liger) का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)