Vijay Deverakonda Kiss Ananya Panday: अपने एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा अब बॉलीवुड में एंट्री मार चुके हैं. गुरूवार को उनके फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. ‘लाइगर’ के ट्रेलर को हैदराबाद और मुंबई दोनों शहरों में रिलीज किया गया. हैदराबाद में सुबह ट्रेलर रिलीज किया गया तो वहीं मुंबई में शाम को. 


मुंबई में लांच ट्रेलर में रणवीर सिंह ने भी शिरकत की और रणवीर जहां हों वहां मस्ती न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. हालांकि इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे को किस करते हैं जो रणवीर को रास नहीं आता और वे स्टेज छोड़कर चले जाते हैं.


अब आप सोचें कि कुछ हंगामा हुआ है तो हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं कुछ नहीं हुआ. दरअसल, तीनों स्टार्स स्टेज पर फिल्म के गाने पर डांस करते हैं. रणवीर पहले विजय के साथ डांस स्टेप करते हैं।. फिर अनन्या भी आती हैं और तीनों डांस करने लगते हैं कि तभी विजय, अनन्या को किस कर देते हैं.






ये देखते ही रणवीर, विजय को थम्स अप करते हैं और मस्ती में स्टेज से जा रहे होते हैं. वहीं अनन्या उन्हें रोकने उनके पीछे आती हैं और कहती हैं कि दूसरे गाल में वह किस कर दें. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.


एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है ‘लाइगर’
फिल्म ‘लाइगर’ की बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जिसमें विजय बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं और अनन्या पांडे उनकी हिरोइन हैं. विजय, अनन्या के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन अहम किरदार में हैं और साथ ही माइक टायसन का फिल्म में कैमियो है।फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 25 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जो कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:


Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में 250 करोड़ एलिमनी वाली बात पर सामंथा का बयान, बोलीं- इनकम टैक्स वालों का इंतजार करती हूं....


Kangana Ranaut की Emergency से सामने आया Anupam Kher का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार ...