चेन्नई: अभिनेता विजय देवरकोंडा की नई फिल्म का शीर्षक 'वर्ल्ड फेमस लवर' है. इस नई फिल्म के शीर्षक का खुलासा इसके निर्माताओं ने मंगलवार को एक टाइटल पोस्टर के माध्यम से किया. क्रांति माधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राशि खन्ना, कैथरीन ट्रेसा, ऐश्वर्या राजेश और इजाबेल लेईट जैसे कलाकार भी हैं.
सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है. इस पर सिर्फ फिल्म का टाइटल लिखा है. फैंस को अभी विजय की पहली झलक के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
यह पोस्टर फिल्म के फर्स्ट लुक का खुलासा करता है जिसके निर्माता केए वल्लभा हैं. यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.
विजय आखिरी बार 'डियर कॉमरेड' में नजर आए थे जिसमें वह एक छात्र नेता के किरदार में थे और ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में विजय एक ट्रैवेलर की भूमिका निभाएंगे.
फिल्म में गोपी सुंदर का संगीत है.
TV और इंटरटेनमेंट की तमाम खबरों के लिए देखें- 'सास बहू और साजिश' | 17 सितंबर 2019