Liger Box Office Prediction: विजय देवरकोंडा की फिल्म का चलेगा बॉक्स ऑफिस पर जादू, पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई
Liger Box Office Prediction Day 1: अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. तेलुगू फैंस के बीच विजय की इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
![Liger Box Office Prediction: विजय देवरकोंडा की फिल्म का चलेगा बॉक्स ऑफिस पर जादू, पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई Vijay Deverakonda ananya panday film Liger Box Office Prediction Day 1 Liger Box Office Prediction: विजय देवरकोंडा की फिल्म का चलेगा बॉक्स ऑफिस पर जादू, पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/c1cf4faa041b489fdc59b9ba0ba582231661322427669431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Liger Box Office Collection Prediction Day 1: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. 25 अगस्त को ये फिल्म सिनमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स जो आ रही है उसके मुताबिक तेलुगू भाषा में इस फिल्म की बुकिंग को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. विजय तेलुगू एक्टर हैं और वहां कि जनता के बीच वो काफी पॉपुलर हैं. हिंदी पट्टी के लिए विजय बिल्कुल नए एक्टर हैं. इस फिल्म के हिंदी वर्जन की बुकिंग कुछ खास नहीं है जैसा कि रिपोर्ट बता रही है.
तेलुगू फैंस के बीच लाइगर की धूम:
विजय देवरकोंडा के तेलुगू फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म को वहां पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक इस फिल्म के 199938 टिकट यहां बुक हो चुके हैं. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 'लाइगर' ने तेगुगू भाषा में 3.66 करोड़ की बुकिंग अब तक कर कर ली है. बता दें 'लाइगर' हिंदी के अलावा तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में भी रिलीज होने जा रही है.
एडवांस बुकिंग में लाइगर की कमाई:
हिंदी भाषा में विजय देवरकोंडा की फिल्म की कुछ खास बुकिंग नहीं है. फिल्म का प्रमोशन हिंदी पट्टी में भी जमकर किया गया है. अनन्या पांडे इस फिल्म में विजय देवरकोंडा़ के साथ नजर आएंगी. अनन्या की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है बावजूद इसके अब तक 35 लाख रुपये के ही टिकट इस फिल्म की यहां बिक सकी हैं.
तमिल भाषा में भी ये फिल्म रिलीज होने जा रही है लेकिन यहां इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो यहां पर टिकट की बुकिंग सबसे कम हुई है. 3.5 लाख की टिकट यहां बुक हुए है. फिल्म 'लाइगर' की इन तीन भाषाओं में एडवांस बुकिंग के कुल कलेक्शन की बात की जाए तो टोटल 4 करोड़ रूपये तक इसकी एडवांस बुकिंग से कमाई हुई है.
'लाइगर' (Liger) एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिससे विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Panday), राम्या कृष्णन और माइक टायसन भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Vikram Vedha: विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के बीच दिखी जंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)