Liger Twitter Review: विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की 'लाइगर' ऑडियन्स को नहीं आई पसंद, ट्विटर पर दिए ऐसे रिव्यू
Liger Twitter Review: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पैन इंडिया फिल्म लाइगर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
Liger Review: विजय देवरकोंडा (Vijat Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की मोस्ट अवेटिड फिल्म लाइगर (Liger) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस पैन इंडिया फिल्म में विजय का अलग अंदाज देखने का फैंस इंतजार कर रहे थे. फिल्म में विजय का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस चौंक गए हैं. स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म लाइगर में विजय और अनन्या के साथ राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय, विष्णु रेड्डी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीद थी. फिल्म के रिलीज होते ही ऑडियन्स सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू दे रही है. इन रिव्यू को देखकर कहा जा सकता है कि बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह ये भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.
लाइगर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी है. इस फिल्म से विजय बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वहीं अनन्या का ये साउथ डेब्यू है. ये फिल्म हिंदी के अलावा, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. इस फिल्म के साउथ में अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि हिंदी में फिल्म का बिजनेस करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. आइए आपको बताते हैं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ऑडियन्स की क्या राय है.
यूजर्स ने दिए रिव्यू
सोशल मीडिया पर लाइगर ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- लाइगर और राधे श्याम... आने वाली पैन इंडिया फिल्ममेकर्स के लिए ज्ञान. बॉलीवुड एक्टर्स को कास्ट ना करें, सीन क्रिएट ना करें और ना ही बॉलीवुड सॉन्ग लाएं. अच्छी फिल्म बनाएं ये अपने आप लोगों को पसंद आ जाएगी.
#RadheShyam And #Liger
— cinee worldd (@Cinee_Worldd) August 24, 2022
Big Lesson For Upcoming Pan Indian Film Makers
Dont Try to cast bollywood actors and create scenes and songs for sake of Bollywood
Do A Good Movie Which Suits Our Nativity Automatically it will work in BTwon
दूसरे यूजर ने लिखा- खराब सेकेंड हाफ. पुरी जगन्नाथ पूरी तरह से खो गए. एक भी एंजॉय करने वाला सीन नहीं है. वीडी का पूरी फिल्म में 2 रुपए वाला एटिट्यूड है.
Disastrous second half. @purijagan has completely lost it. Not a single enjoyable scene. Same 2rps attitude from VD throughout the movie. So happy for you mam @Charmmeofficial 😍😍 party hard in the cave. #Liger https://t.co/efq27S9vDW
— scan the bans (@chirucharanfan) August 24, 2022
Gone case..Not the pan india introduction vijay should get. Other than his screen presence nothing worked,pathetic writing and ananya pandya is a big dud as heroine..too many cringe scenes, so so music overall a bad film. 2/5 #Liger
— Peter (@urstrulyPeter) August 24, 2022
#Liger A movie that had potential to be decent is wasted by senseless writing and cringe worthy scenes!
— Venky Reviews (@venkyreviews) August 24, 2022
VD tried his best and body transformation is great but his stammering is annoying. Heroine track is awful. Other than a few moments, Nothing else to mention.
Rating: 2.25/5
एक यूजर ने लिखा- लाइगर समय खराब करने वाली है. बेकार स्टोरी, बहुत कमजोरी स्क्रीनप्ले. बड़ी कास्ट का कोई इस्तेमाल नहीं.
#ligerreview Waste of time
— Movie buff (@padamlover) August 25, 2022
Worst story & very weak screenplay. Big cast no use. Don't give it a try. #LigerMovie#Liger
⭐/5 - Trash pic.twitter.com/CLUFVRlJYm
Shilpa Shinde ने Romit Raj संग सगाई टूटने पर तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर भी कह डाली ये बात