टर्की में ऐसे चिल कर रहे हैं समांथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा, वायरल हो रहीं ये तस्वीरें
साउथ सुपरस्टार्स विजय देवरकोंडा और समांथा रूथ प्रभु जल्द रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म कुशी में नजर आएंगे. इस फिल्म को शिव निरवाना ने लिखा और डायरेक्ट किया है
![टर्की में ऐसे चिल कर रहे हैं समांथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा, वायरल हो रहीं ये तस्वीरें Vijay Deverakonda and Samantha Ruth Prabhu shares pictures from Turkey टर्की में ऐसे चिल कर रहे हैं समांथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा, वायरल हो रहीं ये तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/3a4ca474d70bf770e7ce660cfc7550f31685614689246357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Deverakonda-Samantha Ruth Prabhu In Turkey: साउथ सुपरस्टार्स विजय देवरकोंडा और समांथा रूथ प्रभु जल्द रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म कुशी में नजर आएंगे. इस फिल्म को शिव निरवाना ने लिखा और डायरेक्ट किया है. दोनों एक्टर्स फिलहाल टर्की में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने टर्की के कई लोकेशन्स पर फिल्म के एक गाने की शूटिंग की है. दोनों करीब एक महीना फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में टर्की में रहेंगे. शूटिंग के साथ-साथ दोनों अपने खाली समय में टर्की घूम रहे हैं और काफी मस्ती भी कर रहे हैं.
समांथा ने शेयर की तस्वीर:
समांथा टर्की से अपनी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अभी भी सपना देख रही हूं. तस्वीर में समांथा ने ग्रीन गाउन पहना है. वह गार्डन में लेटी हुई नजर आ रही हैं. उनके बाल बहुत स्टाइलिश लग रहे हैं और उन्होंने ओवर साइज का सनग्लासेज भी लगा रखा है.
View this post on Instagram
विजय देवरकोंडा की मस्ती:
सिर्फ समांथा ही नहीं, विजय भी टर्की में काफी फन मूड में नजर आ रहे हैं. वह भी अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर वहां की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. तस्वीरों में वह अलग-अलग फूड ज्वाइंट्स में नजर आ रहे हैं. अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- “Türkiye & Food." यहां देखें उनका पोस्ट:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
विजय और समांथा दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. कुशी से पहले दोनों 'महानती' फिल्म में साथ नजर आए थे. विजय साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. अर्जुन रेड्डी फिल्म से वह काफी चर्चित हो गए थे, जिसका हिंदी में कबीर सिंह के नाम से रीमेक बना था. इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे. वहीं समांथा की लास्ट रिलीज फिल्म शकुंतलम थी. इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगी. कुशी फिल्म 1 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 26 साल बाद Madhuri Dixit और Karisma Kapoor ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख लोग बोले- 'शाहरुख सर की कमी है बस..'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)