Liger Song: ये डायलॉग डाल 'आफत' में आया 'लाइगर' का गाना, रिलीज से पहले फिल्म की हो रही किरकिरी
Liger Song Aafat Lashed Out: 25 अगस्त को अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' रिलीज होने जा रही है. फिल्म का गाना 'आफत' इन दिनों सुर्खियों में है.
![Liger Song: ये डायलॉग डाल 'आफत' में आया 'लाइगर' का गाना, रिलीज से पहले फिल्म की हो रही किरकिरी Vijay Deverakonda liger song Aafat lashed out for using rape scene dialogue so casually Liger Song: ये डायलॉग डाल 'आफत' में आया 'लाइगर' का गाना, रिलीज से पहले फिल्म की हो रही किरकिरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/8f27acd2fcdc14c6cee74cd9855443871660810207673431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Liger Song Faces Huge Criticism: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाइगर' (Liger) इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इन दिनों अनन्या और विजय देश के कोने-कोने में 'लाइगर' का प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन ये क्या फिल्म का गाना 'आफत' विवादों में घिर गया है. सोशल मीडिया पर इस गाने की जमकर किरकिरी हो रही है. क्यों? बताते हैं, दरअसल इस गाने में अनन्या ये डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं कि भगवान के लिए मुझे छोड़ दो, बस यही डायलॉग लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
लाइगर के गाने पर मचा सोशल मीडिया पर बवाल:
'लाइगर' का गाना 'आफत' इन दिनों ट्रेंडिंग में है. गाने को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसके लीरिक्स का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि अनन्या पांडे रेप सीन का डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं जो कि सरासर गलत है. रेडिट यूजर ने गाने के बोल की खिंचाई करते हुए लिखा, 'लाइगर फिल्म के गाने आफत में पुरानी फिल्मों के रेप सीन के डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रेप सीन के डायलॉग को मॉर्डन गाने में डालना बेहद निराशाजनक है.'
25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म:
सोशल मीडिय पर गाने की हो रही किरकिरी को देखते हुए क्या मेकर्स अब 'आफत' गाने में से इस डायलॉग को हटा देंगे, ये देखना होगा. फिलहाल तो फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिससे विजय देवरकोंडा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं अनन्या पांडे की भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं.
'लाइगर' (Liger) को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमेरिकन बॉक्सर माइक टायसन भी नजर आएंगे जो इस फिल्म से इंडियन सिनेमा में एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में राम्या कृष्णन, विजय देवरकोंडा की मां के रोल में हैं.
ये भी पढ़ें:
Shekhar Suman ने Raju Srivastava को हार्ट अटैक से पहले दी थी ये सलाह, कहा- हो गए थे बहुत कमजोर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)