Kalki 2898 AD: ‘कल्कि 2898 एडी’ पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी और अब तक इसने देश और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. नाग अश्विन निर्देशित यह फिल्म कुरुक्षेत्र के 6000 साल बाद सर्वनाश के बाद की दुनिया पर आधारित है. इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किये हैं. वहीं एपिक साइंस-फाई फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा सहित कई हैरान कर देने वाले कैमियो भी हैं. इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि इन तमाम कलाकारों की भीड़ में से एक ने कल्कि 2898 एडी में बिना फीस लिए काम किया है. चलिए जानते हैं ये स्टार कौन हैं?


किस एक्टर ने नहीं ली कल्कि के लिए फीस?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबित विजय देवरकोंडा ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में काम करने लिए एक पैसा भी चार्ज नहीं किया है. फिल्म में, अभिनेता का तीसरे पांडव अर्जुन के रूप में एक छोटा लेकिन यादगार कैमियो हैय फिल्म में अर्जुन की मौजूदगी अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) के साथ भैरव (प्रभास) के पिछले संबंध को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.


‘कल्कि 2898 एडी’ में एक्टर के स्पेशल कैमियो को फैंस ने काफी पसंद किया है. दिलचस्प बात ये ही कि विजय देवरकोंडा इस पीरियड ड्रामा में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आए हैं. इन सबके बीच ये भी बता दें कि  देवरकोंडा और नाग अश्विन येवडे सुब्रमण्यम के निर्देशन में बनी पहली फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं.


 






कल्कि 2898 एडी ने ओपनिंग वीकेंड पर मचा दिया धमाल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नाग अश्विन निर्देशित कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली किस्त है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है.


विजय देवरकोंडा की ये है अपकमिंग फिल्म
कल्कि 2898 एडी में अपने कैमियो के अलावा, विजय देवरकोंडा को आखिरी बार द फैमिली स्टार में मृणाल ठाकुर के साथ देखा गया था. एक्टर का अगला प्रोजेक्ट टेंपरेरी टाइटल VD12 है. ये एक एक्शन थ्रिलर है और इसे जर्सी फेम गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, देवरकोंडा अपनी इस अपकमिंग फिल्म में एक पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगें.


ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD BO Collection Day 4 In Hindi : हिंदी भाषा में भी गदर काट रही 'कल्कि’, 4 दिनों में कर डाला बंपर कलेक्शन, 'मुंज्या', 'क्रू' सहित इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड