Vijay Deverakonda: 'कबीर सिंह' की हर तरफ चर्चा है. वजह बॉक्स ऑफिस पर हो ही कमाई और फिल्म का सब्जेक्ट दोनों ही है. फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ लेकिन इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. कमाई के मामले में ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 'कबीर सिंह' में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर हैं और इस फिल्म ने उनके बॉलीवुड करियर में बड़ा रोल अदा किया है. 'कबीर सिंह' फिल्म तेलुगू की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है जिसमें विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं. 'अर्जुन रेड्डी' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था और खूब सराहा था. अब तक विजय देवरकोंडा की पहचान तेलुगू दर्शकों तक ही थी लेकिन कबीर सिंह के हिट होने के बाद अब उनकी फैन फॉलोइंग हर तरफ बढ़ गई. आज आपको बताते हैं विजय के बारे में कुछ खास बातें-


विजय देवरकोंड की उम्र 30 साल है. कम उम्र है लेकिन एक्टिंग की बदौलत वो तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार हैं. विजय ने 2011 में रवि बाबू की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नुव्विला' के साथ एक्टिंग में कदम रखा. उन्हें पहचान फिल्म येवेद सुब्रमण्यम (2015) से मिली. इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल अदा किया था.



2016 की विजय रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'पेली चोपुलु' में लीड रोल में नज़र आए और ये फिल्म सुपरहिट हुई. इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इसे तेलुगु में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला और साथ ही और सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए तेलुगु का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता.


इसके बाद 2017 में ये एक्टर 'अर्जुन रेड्डी' में नज़र आए और उन्हें स्टारडम में चार चांद लग गए. ये फिल्म सुपरहिट हुई. 'अर्जुन रेड्डी' में शानदार अभिनय ने लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले जिसमें बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (तेलुगू) भी शामिल है. इसके बाद ही बॉलीवुड में 'कबीर सिंह' बनाने का ऐलान हुआ जिसमें शाहिद कपूर ने विजय रेड्डी वाली भूमिका निभाई.



आपको जानकार हैरानी होगी कि ये एक्टर पिछले साल महानति (2018), गीता गोविंदम (2018), और टैक्सीवाला (2018) सहित कुल पांच फिल्मों में नज़र आए. अब तक रिलीज करीब उनकी सभी बिजनेस के लिहाज से कामयाब रही हैं.



अब जल्द ही ये एक्टर फिल्म 'डियर कामरेड' में बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मि मंदाना हैं.



रिलीज से पहले ही फिल्म की डिमांड ऐसी है कि मशहूर फिल्म मेकर करन जौहर ने इसके हिंदी रीमेक के राइट्स ले लिए हैं और ऐलान कर दिया है कि ये फिल्म हिंदी में भी बनेगी.






ये एक्टर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो विजय हमेशा हंसते मुस्कुराते नज़र आते हैं लेकिन पर्दे पर उनका एंग्री यंग मैन लुक काफी पसंद आता है. अर्जुन रेड्डी इस बात का गवाह है. अब डियर कॉमरेड में भी विजय जबरदस्त एक्शन करते ऐसे ही लुक में नज़र आएंगे. 





कबीर सिंह हिट होने के बाद अब उन्हें हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी उनकी पहचान बढ़ी है. अब मुंबई से लेकर किसी भी शहर में जब वो पहुंचते हैं तो पैपराजी की नज़र उन पर बनी रहती है. हाल ही में ये एक्टर मुंबई पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.






विजय की डियर कॉमरेड फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. यहां देखें