रूमर्ड यूरोपियन एक्स गर्लफ्रेंड संग Vijay Deverakonda की प्राइवेट फोटोज वायरल, किस करते आए नजर
Vijay Deverakonda Private Photos: विजय देवरकोंडा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में एक्टर एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं.
Vijay Deverakonda Private Photos: एक्टर विजय देवरकोंडा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों एक्टर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों में वो एक लड़की को किस करते दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ये लड़की विजय देवरकोंडा की रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड है. अपनी करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने यूरोपियन लड़की को डेट किया था.
एक्स गर्लफ्रेंड संग दिखे विजय
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम Virgine था और दोनों ने कुछ समय तक डेट किया था. अब ब्रेकअप के सालों बाद उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. एक फोटो में विजय और Virgine साथ में मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटोज में वो किस करते भी नजर आ रहे हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि Virgine उस समय विजय की फैमिली से भी मिली थी. विजय ने 2018 में उनकी फिल्म NOTA आने से पहले ब्रेकअप कर लिया था. फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में विजय ने बताया था कि वो सिंगल हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि इन दिनों विजय का नाम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जा रहा है. खबरें हैं कि दोनों कुछ समय से डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों इन खबरों को नकारते हुए नजर आए हैं. Galatta Plus से बातचीत में जब विजय से पूछा गया कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं? तो विजय ने कहा- हां, मेरे पेरेंट्स, मेरे भाई, आपके साथ, हम सब रिलेशनशिप में हैं.
कुछ महीने पहले विजय और रश्मिका की सगाई को लेकर खबरें आई थीं. हालांकि, रश्मिका ने खबरों को झूठा बताया और कहा था- मैं सगाई नहीं कर रही हूं. ऐसा लग रहा है कि प्रेस मुझे हर दो साल में शादीशुदा देखना चाहती है. हर साल ऐसी अफवाहें सुनती हूं.
ये भी पढ़ें- एक्शन फिल्मों से तौबा कर चुके थे Rohit Shetty, 13 साल पहले अजय देवगन ने फिर से कराई वापसी, जानिए ऐसा क्या हुआ था तब