शाहरुख-सलमान नहीं ये इंडियन एक्टर लेता है सबसे ज्यादा फीस, जानें कौन है वो?
Highest Paid Indian Actor: अपनी फिल्मों से जलवा दिखाने वाले सलमान खान और शाहरुख खान की अलग ही धमक है. हालांकि ये दोनों सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन एक्टर नहीं हैं.
![शाहरुख-सलमान नहीं ये इंडियन एक्टर लेता है सबसे ज्यादा फीस, जानें कौन है वो? Vijay Is Highest Paid Indian Actor compression than Shah Rukh Khan And Salman Khan See Full Report शाहरुख-सलमान नहीं ये इंडियन एक्टर लेता है सबसे ज्यादा फीस, जानें कौन है वो?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/42b2fd1a64fc4e9a83c1603fbcbcedf61685815119965462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Highest Paid Indian Actor: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के तमाम स्टार्स अपनी लग्जरी लाइफ, स्टाइल और फिल्मों को लेकर हमेशा लाइमलाइट में छाए रहते हैं. ये फिल्मी सितारें इतनी शानदार जिन्दगी को अपनी फिल्मों से कमाए हुए पैसों के दम पर जीते हैं. ये एक्टर्स (Actors) एक फिल्म के लिए करोड़ो में फीस वसूलते हैं. इसी के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक कुछ ऐसे भी सितारें (Stars) हैं, जिनकी फीस पूरी एक मूवी (Movie) के बजट के बराबर होती है. हालांकि इसके बाद भी ये सितारे सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले एक्टर (Actor) नहीं हैं. इस लिस्ट में एक और कलाकार है, जो इनसे भी कहीं ज्यादा फीस (Fees) चार्ज करता है.
ये है वो स्टार
शाहरुख खान से लेकर सलमान तक तमाम बड़े सितारों को फीस के मामले में पछाड़ने वाले इस एक्टर का नाम विजय है. विजय पिछले 27 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर है. विजय अब तक 66 मूवीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
इस मूवी के लिए ली है इतनी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय अपनी अपकमिंग मूवी 'थलपति 68' के लिए पूरे 200 करोड़ रुपए वसूले हैं. ये उनके करियर की 68वीं मूवी है. विजय की इस फिल्म को वेंकट प्रभु डायरेक्ट करेंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय ने अपनी पहली मूवी के लिए महज 500 रुपए ही लिए थे. हालांकि अब उन्होंने तमाम इंडियन स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है.
पीछे छोड़ा इन एक्टर्स को
विजय (Vijay) ने इतनी ज्यादा फीस लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान (Salman Khan), प्रभास और अल्लू अर्जुन के साथ तमाम बड़े एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है. विजय के तमाम फैंस को उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है.
कैटरीना कैफ की ठुकराई इन 4 फिल्मों ने बना दिया दीपिका पादुकोण का करियर!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)