Vijay Raaz Replaced From Son Of Sardar 2: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ (एसओएस 2) की शूटिंग इस महीने की शुरुआत में स्टार्ट हुई थी और फिलहाल इसकी शूटिंग यूके में हो रही है. हालांकि, फिल्म के सेट पर एक बड़ा विवाद हुआ, जिसके कारण विजय राज को रिप्लेस करना पड़ा है.वहीं विजय राज ने फिल्म से हटाए जाने की कुछ और ही वजह बताई है.
'सन ऑफ सरदार 2' से निकाले गए विजय राज?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अजय के साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा, "हां, यह सच है कि हमने विजय राज को सेट पर उनके बिहेवियर और डिमांड्स की वजह से ‘सन ऑफ सरदार 2’ हटा दिया है. हालांकि विजय का कहना है कि सेट पर अजय देवगन का अभिवादन नहीं करने के बाद उन्हें फिल्म से रिप्लेस किया गया गै. फिल्म में विजय की जगह अब संजय मिश्रा ने ली है.
रिपोर्ट में कुमार मंगत के हवाले से कहा गया है कि विजय ने बड़े कमरे और एक वैनिटी वैन की मांग की थी और स्पॉट बॉय के लिए उनसे 'ज्यादा चार्ज' लिया था. "उनके स्पॉट बॉय को हर रात 20,000 रुपये की पेमेंट की गई थी जो किसी भी बड़े अभिनेता से ज्यादा है. यूके एक महंगी जगह है, और शूटिंग के दौरान सभी को स्टैंडर्ड रूम मिलते थे, लेकिन उन्होंने प्रीमियम सुइट्स की डिमांड की थी जब हमने उन्हें कॉस्टिंग समझाने की कोशिश की, उन्होंने समझने से इनकार कर दिया और रूडली बात की.
विजय राज पर फिल्म की टीम से बदतमीजी करने का आरोप
कुमार ने आरोप लगाया कि विजय ने 'जो एडवांस लिया था उसे वापस करने से भी इनकार कर दिया है.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विजय ने फिल्म की टीम से बार-बार बदतमीजी से कहा कि 'आप लोगों ने मुझसे संपर्क किया, मैं कौन सा सामने काम मांगने आया था.' कुमार ने कहा, हालांकि हमने उनकी सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश की लेकिन उनका बर्ताव खराब होता गया, क्योंकि उनकी मांगें कभी खत्म नहीं हुईं.''
विजय ने क्या कहा है
अपने बचाव में, विजय ने कहा कि शूटिंग वेन्यू पर पहुंचने के बाद, रवि किशन, निर्देशक विजय अरोड़ा और कुमार सहित अन्य लोगों ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा, "मैं वैन से बाहर निकला, और लगभग 25 मीटर की दूरी पर अजय देवगन को खड़ा देखा. मैं उनको ग्रीट करने नहीं गया क्योंकि वह बिजी थे, और मैं आसपास अपने दोस्तों से बात करता रहा.
25 मिनट बाद, कुमार मंगत आए उन्होंने मुझसे कहा, 'आप फिल्म से निकल जाएं, हम आपको निकाल रहे हैं.' यहां तक कि क्रू से भी मुलाकात की, और ये वही लोग हैं जिनसे मैंने बातचीत की. सेट पर पहुंचने के 30 मिनट बाद मुझे फिल्म से हटा दिया गया, क्योंकि मैंने अजय देवगन को ग्रीट नहीं किया, ये पावरफुल लोग हैं और मिसकंडक्ट की बात ही नहीं उठती है. ”
विजय के स्पॉट बॉय ने यूके होटल स्टाफ का यौन उत्पीड़न किया?
रिपोर्ट के मुताबिक, विजय के स्पॉट बॉय ने कथित तौर पर शराब पीने के बाद होटल के एक कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न भी किया. विजय ने कहा कि उन्हें 4 अगस्त की दोपहर को फिल्म से हटा दिया गया था, जबकि कथित हमला रात में हुआ था. उन्होंने कहा कि उनका "इससे कोई लेना-देना नहीं है" और वे "इस तरह के व्यवहार को प्रोत्साहित नहीं करते." उन्होंने कहा कि वह "अब स्पॉट बॉय के साथ काम नहीं कर रहे हैं."
‘सन ऑफ सरदार 2’ स्टार कास्ट
बता दें कि साल 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के एक्शन कॉमेडी सीक्वल की शूटिंग यूके में चल रही है. विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, अश्विनी कालसेकर और कुब्रा सैत सहित कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें: 'मैं 60 रुपये का बच्चा हूं...', जन्म के समय ऐसी हो गई थी Bharti Singh की मां की हालत, कॉमेडियन ने बयां किया दर्द