Vijay Sethupathi In Jawan: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान का हर कोई बेसब्री से इंताजर कर रहा है. बीते जून के महीने में किंग खान की जवान (Jawan) की अनाउंसमेंट टीजर के साथ के हुई थी. उसके बाद इस फिल्म के अन्य कलाकारों के नाम रिवील हुए, जिनमें साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और एक्ट्रेस नयनतारा के नाम सामने आए. अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर एटली की इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति ने तगड़ी फीस वसूली है. 


जवान के लिए विजय सेतुपति ने ली इतनी फीस


गौरतलब है कि फिल्म जवान से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का लुक पहले ही सामने आ चुका है. हालांकि विजय सेतुपति और नयनतारा के किरदारों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक जवान फिल्म को करने के लिए साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने 21 करोड़ की मोटी रकम वसूली है. दरअसल फिल्म विक्रम की अपार सफलता के बाद विजय सेतुपति ने अपना फिल्म चार्ज बढ़ा दिया है, जिसके तहत अब वह एक फिल्म के लिए 15 से 21 करोड़ रूपये तक चार्ज करते हैं. खबरों की मानें तो फिल्म जवान के लिए विजय सेतुपति ने दो अन्य फिल्मों को छोड़ा है, लेकिन डायरेक्टर एटली ने शाहरुख की इस फिल्म में विजय सेतुपति के लिए एक दमदार किरदार चुना है. मालूम हो कि विजय सेतुपति ने अपने फिल्मी करियर में विक्रम वेधा, मास्टर और विक्रम जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 


कब रिलीज होगी जवान


लंबे अरसे से बड़े पर्दे से दूर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अगले साल धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साल 2023 में शाहरुख की पहली फिल्म पठान 25 जनवरी को ऑन द फ्लोर होगी. जबकि 2 जून 2023 को किंग खान और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म जवान सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैन्स जवान (Jawan) के लिए बेताब हैं.


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के ये टीवी एड रहे हैं सुपरहिट, 'मौका-मौका' ने खूब मचाई थी धूम


जब पार्टी में सोने से लदे बप्पी दा को देख Raj Kumar ने कह दिया था- बस मंगलसूत्र की कमी है, वो भी पहन लेते