विजय थलपति की Beast से खुश नहीं हैं उनके पिता, डायरेक्टर नेल्सन पर निकाली भड़ास, कहा- ‘फिल्म बनाने से पहले लेनी चाहिए पूरा जानकारी’
विजय थलपति के पिता एस ए चंद्रशेखर खुद एक फिल्ममेकर हैं और वो बीस्ट में डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के काम से खुश नहीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर काफी कुछ कहा.
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां केजीएफ 2 पूरी दुनिया में धूम मचा रही है तो वहीं साउथ की एक और फिल्म है जिसे लेकर काफी शोर सुनाई दे रहा है. वो फिल्म है बीस्ट. जिसे लेकर कई देशों में बैन की मांग तक की गई. वहीं इस फिल्म को लेकर अब इसके लीड एक्टर विजय थलपति के पिता ने भी नाराजगी जाहिर कर दी है.
विजय थलपति के पिता एस ए चंद्रशेखर खुद एक फिल्ममेकर हैं और वो बीस्ट में डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के काम से खुश नहीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने काफी कुछ कहा. उनके मुताबिक फिल्म का स्क्रीनप्ले बिल्कुल भी ठीक नहीं है और इसे लेकर डायरेक्टर ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. उनके मुताबिक - 'मैंने अरेबिक कुथु' को खूब इंजॉय किया लेकिन यह फिल्म केवल विजय के स्टारडम पर ही निर्भर रही। युवा फिल्ममेकर्स कॉन्टेंट, टेक्नोलॉजी और अपने तरीकों से अपनी पहली फिल्म तो बहुत अच्छी बना लेते हैं दूसरी फिल्म में भी किसी न किसी तरह सफल हो जाते हैं लेकिन जैसे ही बड़े सुपरस्टार के साथ काम करते हैं तो फिर बिल्कुल ध्यान नहीं देते. उन्हें लगता है कि यही बीस्ट के साथ भी हुआ.
कहानी पर पूरा होमवर्क करना चाहिए
इस इंटरव्यू में फिल्ममेकर चंद्रशेखर ने ना सिर्फ स्क्रीनप्ले को लेकर नाराजगी जाहिर की बल्कि नए डायरेक्टरों को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा किसी गंभीर विषय पर फिल्म बनाने से पहले उसके बारे में पूरा रिसर्च करना जरूरी है. आपको बता दें कि बीस्ट में विजय एक रॉ एजेंट के रोल में नजर आए हैं. फिल्म ने अब तक 200 करोड़ की कमाई भी कर ली है. लेकिन चंद्रशेखर की माने तो ये कमाई केवल फिल्म के फाइट मास्टर, डांस मास्टर, एडिटर और हीरो के कारण ही हुई है.
नेल्सन की होगी Thalaivar 169 से छुट्टी
वहीं इन दिनों खबरें ये भी हैं कि रजनीकांत को भी हाल ही में बीस्ट देखी लेकिन उन्हें नेल्सन का काम पसंद नहीं आया है जिसके बाद खबरें हैं कि रजनीकांत फिल्म से नेल्सन की छुट्टी करने जा रहे हैं और उनकी जगह कोई और फिल्म को डायरेक्टर करेगा.
ये भी पढ़ेंः क्या विजय थलापति की Beast देखने के बाद फिल्म 'Thalaivar 169' के डायरेक्टर को बदल रहे हैं रजनीकांत? जानें सच