जाह्नवी कपूर और विजय वर्मा नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म मेकर जोया अख्तर की अगली शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आएंगे. इस प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग शुरू करने के बाद जोया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फिल्म के कलाकारों के नामों का खुलासा किया.


जोया ने लिखा, "मेरी सातवीं फिल्म. मुझे शॉर्ट फिल्में पसंद है. जाह्न्वी..विजय." 'घोस्ट स्टोरीज' चार शॉर्ट फिल्मों की एक सीरीज है जिसके निर्देशक जोया, अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बनर्जी हैं. ये तीनों इससे पहले साल 2018 में आई 'लस्ट स्टोरीज' के लिए साथ काम कर चुके हैं.





जोया के साथ यह विजय की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह 'गली बॉय' में उनके साथ काम कर चुके हैं. वहीं जाह्नवी कपूर पहली बार जोया अख्तर के साथ काम करने वाली हैं.





आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इसके फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो चुका है. अब फैंस को जाह्नवी के आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार है.





जाह्नवी कपूर के आने वाली प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनका नाम 'दोस्ताना 2', 'गुंजन सक्सेना बायोपिक', 'रूही अफजा', 'तख्त' और 'रंगभूमि' के लिए फाइनल बताया जा रहा हैं. ऐसे में जोया अख्तर के साथ भी जाह्नवी को बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है.