Tamannaah Bhatia-Vijay Varma: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर किसी ना किसी नए सेलेब्स की जोड़ियां बनती रहती हैं. इन दिनों तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अफेयर के खूब चर्चे हो रहे हैं. डेटिंग रूमर्स के बीच दोनों सितारों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है. हाल ही में तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर विजय वर्मा ने ऐसा कमेंट किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
तमन्ना के वीडियो पर विजय ने किया ये कमेंट
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह रेड कलर की अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके इस हॉट लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं. तमन्ना ने ये फोटोशूट किसी मैगजीन के लिए करवाया है. ए्क्ट्रेस के वीडियो पर रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने फायर, फायर एक्सटिंग्यूशर और फायर ब्रिगेड इमोजी बनाई है. विजय वर्मा के इस कमेंट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं.
अवॉर्ड सेरेमनी में इस अंदाज में दिखे दोनों सितारे
कुछ दिनों पहले तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ऐले अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान मिले थे. इस मौके का एक वीडियो इंस्टेट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टाइलिश ब्लू कलर की थाई-हाई स्लिट में तमन्ना भाटिया बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, विजय वर्मा फंकी लुक में नजर आ रहे हैं.
विजय और तमन्ना ने साथ में कराया फोटोशूट
वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि तमन्ना भाटिया अपना फोटोशूट करा रही हैं, तभी पीछे से विजय वर्मा उनको कुछ बोलते हुए गुजरते हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाकर गले मिलते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बाद में इन दोनों को एक जगह बैठकर भी फोटोशूट कराते हुए भी देखा जा सकता है.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तमन्ना भाटिया पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं. उन्होंने मधुर भंडारकर की 'बबली बाउंसर' में भी लीड रोल प्ले किया था. वहीं, विजय वर्मा जल्द 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में दिखाई देंगे, जो करीना कपूर खान की डिजिटल शुरुआत होगी. इस सीरीज में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें-RRR को लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस जोन फोंडा ने ऐसा क्या कह दिया, सोशल मीडिया पर लग गई उनकी क्लास