Vijay Varma on marrying Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबरें हैं कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं.वहीं अब शादी की खबरों पर विजय वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में दिल्ली में साहित्य आजतक के इवेंट में विजय वर्मा ने शिरकत की. इस दौरान उन्हेंनों प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की.
तमन्ना भाटिया संग शादी के सवला पर विजय वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
वहीं जब उनसे तमन्ना भाटिया संग शादी को लेकर सवाल किया गया, तो इसके जवाब में विजय वर्मा ने कहा कि "कोई लड़की नहीं चाहती कि मैं शादी करूं...पहली बात तो! ना तो इसका जवाब मैं मां को दे पाता हूं ना किसी और को'.
वहीं विजय ने आगे ये भी बताया कि इस वक्त वह अपनी लाइफ का सबसे अच्छा समय जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका सबसे मुश्किल समय वह था जब उन्होंने लंबे समय तक मॉनसून शूटआउट की थियेट्रिकल रिलीज का इंतजार किया था.
अपने स्ट्रगलिंग फेज को किया याद
उन्होंने कहा कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसे मिली सराहना के बाद मुझे उम्मीद थी कि इसकी रिलीज के बाद मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए मुझे फिर से शुरुआत करना पड़ा और मैंने फिर कई सारे छोटे रोल किए.