Vijay Varma On Marriage Plans: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर चुके हैं. जब से फैंस को तमन्ना और विजय के रिलेशनशिप के बारे में पता चला है तब से सभी उनकी शादी के बारे में पूछते रहते हैं. विजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच टाइम मिलने पर उन्होंने फैंस से सोशल मीडिया पर बातचीत की. विजय ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. जिसमें से एक शादी के प्लान्स के बारे में भी था.


विजय की भतीजी ने ही इस बार उनसे तमन्ना से शादी के प्लान्स के बारे में पूछ लिया औ उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया है. साथ ही विजय ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया. जिसमें वो रोमांटिक रोल करते नजर आएंगे.


शादी पर विजय ने दिया मजेदार जवाब
विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पर Q & A सेशन रखा था. जहां पर एक ने सवाल पूछा- कब शादी करररे?? इसके जवाब में विजय ने लिखा- मेरी भतीजी मेरी मां के सवाल पूछ रही है. साथ ही मैंने इसे हैदराबादी में सुना.


जल्द करेंगे रोमांटिक रोल
विजय वर्मा जल्द ही ऊल जलूल इश्क में नजर आने वाले है. एक फैन ने विजय से पूछा आप कब रोमांटिक रोल करते हुए नजर आएंगे? इसके जवाब में विजय ने लिखा- बहुत जल्दी. ये बन रहा है. तब तक जानेजान एंजॉय करो. जिसमें अनकहा रोमांस है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय आखिरी बार सुजॉय घोष की जाने जान में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर औ जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आए थे. अभी वो अपनी फिल्म ऊल जलूल की शूटिंग में बिजी हैं.  इस समय वो पंजाब में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.  फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख, शारिब हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे.