The Devotion Of Suspect X: विजय वर्मा ने करीना कपूर संग शेयर की फोटो, फिर बेबो ने कमेंट कर कह दी ऐसी बात
अभी हाल ही में एक्टर विजय वर्मा ने करीना कपूर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिस पर बेबो ने भी अपना रिएक्शन दिया है. वहीं अब दोनों एक्टर्स अपनी इस फोटो को लेकर चर्चाओं मे बने हुए हैं.
The Devotion Of Suspect X: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों सुजोय घोष (Sujoy Ghosh ) की अपकमिंग फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ (The Devotion Of Suspect X) की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विजय वर्मा भी नज़र आने वाले हैं. वहीं अक्सर दोनों ही एक्टर सोशल मीडिया के ज़रिए फिल्म के सेट से जुड़े फोटोज़ शेयर करते रहते हैं.
अभी हाल ही विजय एक्टर विजय वर्मा ने एक बीटीएस फोटोज़ शेयर की जिसको लेकर वो और करीना कपूर दोनों खूब चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल, एक्टर ने जो फोटो शेयर की उसमें उनके साथ करीना कपूर भी हैं, और दोनों कैमरे की तरफ देख रहे हैं. यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है और दोनों के ऊपर एक लाइट शैडो पड़ रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने करीना को ब्यूटी और खुद को बीस्ट बताया.
विजय वर्मा के फोटो शेयर करने के बाद इसपर करीना कपूर का भी रिएक्शन सामने आया और कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा – ‘लव दिज पिक्चर’
View this post on Instagram
करीना कपूर ने भी शेयर की फोटो
विजय वर्मा के अलावा सेट से करीना ने भी अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो काफी खुलकर हंसते हुए नज़र आ रही हैं. वहीं उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा मिस्टर घोष के साथ एक इंटेंस सीन की शूटिंग. साथ ही उन्होंने आगे एक सवाल पूछते हुए लिखा क्या सभी एक्टर्स के साथ ऐसा होता है?
View this post on Instagram
करीना के इस फोटो पर विजय वर्मा का कमेंट आया और करीना के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया की सुजोय घोष के सेट पर सीरियस रहना मुश्किल है, वो ऐसा होने ही नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: नूपुर शर्मा मामले में कंगना रनौत ने फिर दिया बड़ा बयान, बोलीं- मेरे बहुत से मुस्लिम दोस्त शराब...