Vijay Varma Struggle Days: एक्टर विजय वर्मा को मिर्जापुर और डार्लिंग, लस्ट स्टोरीज जैसे प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है. एक्टर आज इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं. वो एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं. काम के साथ-साथ एक्टर फैशन सेंस को लेकर भी खबरों में रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने एक ऐसा भी समय देखा है जब उनके पास काम नहीं था.
विजय वर्मा ने देखा लो फेज
बंबल इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था, 'मुंबई में जब मैं आया था तब मैंने बहुत फाइनेंशियली लो फेज देखा है. जब मेरे पास काम नहीं था और और मैं काम के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा था और मैं कहां खड़ा हूं. मैं इसीलिए टूट गया था क्योंकि मेरे पास काम नहीं था. ते ये लो फेज था और ये सालों तक चला. ये सिर्फ जीवनयापन करने वाला था और कभी कभी तो बहुत बुरा था.'
इसी के साथ उन्होंने बताया कि जब उनके पास पैसे कम थे और वो डेटिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया था, 'मैंने ज्यादातर डेट तब किया जब मेरे पास बिल्कुल पैसे नहीं थे. अगर ये पहली डेट थी और मैंने लड़की से बाहर चलने के लिए पूछा तो मुझे उसके साथ अच्छे से बिहेव करना चाहिए. ये सबसे पहला नियम है. ऐसी भी लड़कियां थी जो मेरे बिल चुकाने पर नाराज हो जाती थी. आप सजेस्ट कर सकते हो, लेकिन आओ और जाओ नहीं. '
जब अकाउंट में बचे थे 18 रुपये
वहीं Galatta Plus से बातचीत में एक्टर ने बताया था, 'मैं हमेशा अपने रोल को ऊपर रखता हूं पर एक बार मैं अपने लो फेज में था. मेरे पास पैसे नहीं थे. मेरे अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे. उस वक्त एक रोल के लिए कॉल आया. उन्होंने कहा कि एक छोटे रिपोर्टर का रोल है. एक दिन का काम है और 3000 रुपये मिलेंगे. मैं कभी भी ऐसा रोल नहीं करना चाहता था, लेकिन मैंने ये ले लिया था. मैं गया और शूटिंग शुरू की. मेरा दिल वहां नहीं था. मैं टेक में फंबल कर रहा था.'