Tamannaah Bhatia और Vijay Varma में क्या है कॉमन? अपनी लव लाइफ को लेकर एक्टर ने किया दिलचस्प खुलासा
Vijay Varma-Tamannaah Bhatia: एक्टर विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने और लेडी लव तमन्ना भाटिया के बीच की कॉमन बातों का खुलासा किया. साथ ही उन्होंने अपने निगेटिव किरदारों के बारे में भी बात की.
![Tamannaah Bhatia और Vijay Varma में क्या है कॉमन? अपनी लव लाइफ को लेकर एक्टर ने किया दिलचस्प खुलासा vijay varma talks about his relationship with Tamannaah Bhatia and his negative roles Tamannaah Bhatia और Vijay Varma में क्या है कॉमन? अपनी लव लाइफ को लेकर एक्टर ने किया दिलचस्प खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/469f1d92ea3ca0e5df1c74f545e392d11686982594976779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Varma-Tamannaah Bhatia: एक्टर विजय वर्मा ने फिल्म 'गली बॉय' से पहले भी कई प्रोजेक्ट्स में काम किया था, लेकिन यह फिल्म करके ही वह लाइमलाइट में आए थे. इसके बाद आलिया भट्ट संग डार्लिंग्स और सोनाक्षी सिन्हा संग दहाड़ करके वह काफी पॉपुलर हो चुके हैं. वह तमन्ना भाटिया संग लस्ट स्टोरीज 2 में भी नजर आने वाले हैं.
विजय का कहना है कि वह इस समय अपने करियर के बहुत अच्छे दौर में हैं. हालांकि अब वह निगेटिव किरदारों से थोड़ा दूर रहना चाहते हैं और अच्छे पॉजिटिव रोल करना चाहते हैं.
साथ ही इन दिनों वह तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिलहाल उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ बहुत अच्छे दौर से गुजर रही है.
View this post on Instagram
लोग मुझसे डरने लगे हैं
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में निगेटिव किरदार ज्यादा करने के सवाल पर उन्होंने कहा- मैंने जितनी स्क्रिप्ट्स को हां नहीं कहा है, उससे ज्यादा स्क्रिप्ट्स को ना कहा है. मैंने ऐसे प्रोजेक्ट्स चुने, जिनकी कहानी मुझे अच्छी लगी थी. यह कोई सामान्य कैरेक्टर नहीं हैं, बल्कि यह कहानी की जान होते हैं. मुझे बहुत लोगों ने कहा अब तो कुछ अच्छा (पॉजिटिव) करो, अब तो कुछ रोमांटिक करो. मैं निगेटिव रोल में अपने पागलपन को दिखाना चाहता था. लेकिन अब मैं इससे ज्यादा ऑन स्क्रीन खराब नहीं बन सकता. मुझे लगता है कि अब लोग डरने लगे हैं मुझसे. लेकिन मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है. एक समय मैं शाहरुख खान से भी डरता था, जब मैं छोटा था और मैंने बाजीगर देखी थी.
बहुत प्यार है मेरी जिंदगी में
कुछ दिनों से विजय और तमन्ना की लव स्टोरी भी चर्चा में है. तमन्ना के बारे में पूछे जाने पर विजय ने कहा- मैं अभी हैप्पी स्पेस में हूं, जहां मेरी जिंदगी में बहुत प्यार है. दोनों के बीच कॉमन प्वॉइंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- तमन्ना और मेरी बहुत दिलचस्प जर्नी रही है. मैं हैदराबाद से हूं और मुंबई काम करने के लिए आया. तो वहीं तमन्ना मुंबई की हैं और उन्हें काम करने के लिए हैदराबाद जाना पड़ा था. हम दोनों ने काम करने के लिए अपना- अपना शहर छोड़ा.
यह भी पढ़ें:
हिंदू सेना ने की आदिपुरुष के पब्लिक एक्जीबीशन पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)