Vijay Verma ने Tamannaah Bhatia के साथ सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन्स डे, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर
Vijay Verma Celebrates Valentine's Day: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रोमांस की चर्चा काफी समय से है. अब वैलेंनटाइन डे के मौके पर विजय ने अपनी लेडी लव के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है.
Vijay Verma Celebrates Valentine's Day with Tamanna: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रोमांस की चर्चा काफी समय से है. अब वैलेंनटाइन डे के मौके पर विजय ने अपनी लेडी लव के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमें, वर्मा अपनी और अपनी कथित गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया की झलक दिखा रहे हैं.
विजय वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दूसरे के सामने दो जोड़े पैरों की तस्वीर साझा की और सेंटर में एक लाल दिल का इमोजी पोस्ट किया है. हालांकि विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया को टैग नहीं किया, लेकिन फैंस को पूरा यकीन है कि ये दूसरा पैर उन्हीं का है.
अब विजय वर्मा का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और यूजर्स ने तमन्ना भाटिया के इन जूतों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. एयरपोर्ट पर तमन्ना भाटिया को कई बार ये जूते पहने देखा गया है. इतना ही नहीं आज भी तमन्ना भाटिया इन्हीं जूतों में एयरपोर्ट पर नजर आईं थी.
नए साल में साथ में आए थे नजर
गोवा में नए साल की पार्टी में एक-दूसरे को किस करते हुए उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उनकी डेटिंग की अफवाहों को हवा मिली. दोनों कथित तौर पर लस्ट स्टोरीज़ 2 के सेट पर मिले थे, जहां वे सुजॉय घोष के सेगमेंट में एक दूसरे के ऑपोजिट नजर आएंगे.
सूत्रों ने खुलासा किया था, “तमन्ना और विजय की पहली मुलाकात उनकी सुजॉय घोष की फिल्म के सेट पर हुई थी. उन्होंने शुरुआत से ही इसे हिट कर दिया, और एक-दूसरे के काम की गहराई से प्रशंसा की. वे हैप्पी स्पेस में हैं. इस बीच, एंथोलॉजी में सुजॉय की शॉर्ट एक आउट-एंड-थ्रिलर है. उन्होंने इसके लिए बांद्रा के महबूब स्टूडियो में छह दिनों तक शूटिंग की, और फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन के चरण में है.
यह भी पढ़ें- सिड-कियारा के रिसेप्शन में मिस्ट्री मैन को Kiss करती नजर आईं Bhumi Pednekar, वायरल हो रहा वीडियो