कभी किसी एक्ट्रेस को डेट नहीं करना चाहते थे Vijay Verma, तमन्ना भाटिया की वजह से जिंदगी में आए बदलावों का किया खुलासा
Vijay Varma On Dating With Tamannaah Bhatia: विजय वर्मा ने शेयर किया कि वो जब फिल्मों में शुरुआत कर रहे थे तो उन्होंने मन बना लिया था कि वो कभी भी किसी एक्ट्रेस को डेट नहीं करेंगे.

Vijay Varma On Dating With Tamannaah Bhatia: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का रिलेशनशिप इन दिनों खासा चर्चाओं में है. दोनों ने कुछ समय पहले ही दुनिया के सामने अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया है. वहीं अब विजय वर्मा ने बताया कि वो जब इंडस्ट्री में आए थे. उस समय उन्होंने सोच लिया था कि वो इंडस्ट्री में किसी एक्ट्रेस को डेट नहीं करेंगे, लेकिन जब उन्होंने तमन्ना भाटिया को देखा तो उनकी धारणा बदल गई. विजय वर्मा ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया.
किसी एक्ट्रेस को क्यों डेट नहीं करना चाहते थे विजय वर्मा?
विजय वर्मा ने फिल्म कम्पेनियन से हुई बातचीत में बताया, 'जब मैंने शुरुआत की थी,मैंने सोचा कि मैं किसी एक्ट्रेस या फिल्म इंडस्ट्री से किसी के साथ नहीं रहूंगा. सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं शायद इस इंडस्ट्री से बहुत नाराज था. फिर जब हमने एक-दूसरे को देखना शुरू किया तो मुझे किसी ऐसे व्यक्ति का होना बहुत जरूरी लगा जो इस खेल को जानता हो. जो इस बिजनेस को जानता हो. जो क्रिएटिव, आर्टिस्टिक, लॉजिस्टिक, फाइनेंशियल और फिल्म मेकिंग के सभी पक्षों को समझता हो.'
View this post on Instagram
तमन्ना भाटिया में क्या दिखा अलग?
विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया के बारे में बात करते हुए आगे बताया, 'उनका एक्सपीरियंस और उनका काम और अच्छी समझ सच में मेरी बहुत मदद करती है. कई चीजों में उनका नजरिया अलग है. कभी-कभी मैं सिर्फ इसलिए परेशान होता हूं क्योंकि मैं एक ही चीज को महसूस कर पाता हूं, क्योंकि जब भी मैं कुछ कहता हूं या कोई इंटरव्यू देता हूं तो वो एक अलग नजरिया बनाती है.'
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 16: गदर 2 की कमाई में वीकेंड पर फिर आया उछाल, 16वें दिन की इतनी कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
