'लवस्टोरी' ने रातों-रात बनाया दिया स्टार, पति की मौत के बाद हो गए थे बुरे हाल, फिर Actress ने ऐसे चलाया घर
Vijayta Pandit Journey: एक्ट्रेस को पहली फिल्म से खूब सक्सेस मिली. उन्होंने पर्सनल लाइफ में तंगी भी देखी. एक्ट्रेस की जिंदगी संघर्ष से भरी रही है.

Vijayta Pandit Journey: विजयता पंडित 80s की मोस्ट चार्मिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने पहली फिल्म लव स्टोरी से फैंस के लिए में जगह बना ली थी. फिल्म में एक्टर कुमार गौरव संग उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. विजयता रातों-रात स्टार बन गई थीं.
इस फिल्म के बाद उन्हें लगातार फिल्में मिलीं. उन्होंने मोहब्बत, कार थीफ, जीते हैं शान से, दीवाना तेरे नाम का, जलजला जैसी फिल्में की. हालांकि, वैसी सक्सेस दोबारा न मिल सकी. उन्होंने फिल्मों में गाने भी गाए. विजयता क्लासिकल सिंगर पंडित जसराज की फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. उन्होंने फिल्म जो जीता वोही सिंकदर, कभी हां कभी ना, साजिश, देव, चिंगारी जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए.
कुमार गौरव संग आईं लिंकअप की खबरें
वहीं पर्सनल लाइफ में विजयता के कुमार गौरव संग लिंकअप की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि दोनों काफी सीरियस थे और शादी करने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन कुमार के पापा इससे खुश नहीं थे. इसीलिए दोनों ने फैमिली के खिलाफ न जाकर अलग होने का फैसला लिया.
वहीं इसके बाद उनकी शादी डायरेक्टर समीर मालकन के साथ हुई. लेकिन उनकी ये शादी चल नहीं पाई और उन्होंने तलाक ले लिया था. इसके बाद विजयता ने म्यूजिक कम्पोजर आदेश श्रीवास्तव के साथ 1990 में शादी रचाई. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए. सबकुछ अच्छा चल रहा था मगर फिर 2010 में आदेश बीमार पड़ गए. और कुछ समय बाद आदेश का निधन हो गया. आदेश के निधन के बाद विजयता पूरी तरह टूट गई थीं. वो अकेली पड़ गईं और डिप्रेशन में चली गईं. उन्होंने तंगी भी झेली. लेकिन किसी से मदद नहीं मांगी.
पति के ईलाज के लिए बेचनी पड़ी 1 कार
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'मेरे पति ने भी कभी किसी से मदद नहीं मांगी जब वो बीमार थे. वो बहुत केयरिंग पति थे. मुझे राजकुमारी की तरह लगते थे. दुर्भाग्य से वो बीमार पड़ गए और हमने जो कमाया था वो उनकी बीमारी में खर्च हो गया था. आदेश ने अपनी एक्सपेंसिव 1 करोड़ की कार भी बेच दी. मुझे भी कार बेचनी पड़ी थी.'
फिर विजयता ने ऐसे चलाया घर
जब आदेश की डेथ की हुई तो विजयता को पैसों की तंगी हुई. बॉलीवुड से बहुत लोग मदद को आगे आए थे. लेकिन फिर पति के म्यूजिकल वर्क की रॉयल्टी उन्हें मिलने लगी. इसी से विजयता उन्होंने अपने घर का खर्च चलाया.
ये भी पढ़ें- कौन थे अमर सिंह चमकीला? 27 साल की उम्र में दिन दहाड़े हो गई थी हत्या, अब दिलजीत दोसांझ ला रहे हैं बायोपिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

