Vijaya Pandit On Shah Rukh Khan: फेमस सिंगर आदेश श्रीवास्तव का कैंसर से कड़ी लड़ाई के बाद 2015 में निधन हो गया था. ‘चलते-चलते’ और ‘बागबान’ जैसी फिल्मों में अपनी धुनें देने के लिए मशहूर आदेश श्रीवास्तव ऐसे शख्स थे जो रात के तीन बजे मदद के लिए आ जाते थे. हालांकि, जब वे कैंसर से जूझ रहे थे तब उन्हें एहसास हुआ कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया. वहीं आदेश की पत्नी विजयता के मुताबिक शाहरुख ने उनके पति से वादा किया था कि वे उनके बेटे का ध्यान रखेंगे.  


विजयता पंडित ने शाहरुख खान याद दिलाया उनका वादा
दरअसल हाल ही में लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में दिवंगत आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता ने खुलासा किया कि शाहरुख उनके पति से उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले मिले थे. उन्होंने शाहरुख को बुलाया और कहा कि उनके पति ने उनके बेटे की ओर इशारा किया क्योंकि वह ज्यादा बोल नहीं पा रहे थे.


विजयता ने बताया, "जब आदेश अस्पताल में थे, शाहरुख हमसे मिलने आते थे. जब आदेश मृत्युशैया पर थे, निधन से एक दिन पहले, उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़ा और हमारे बेटे अवितेश की ओर इशारा किया.वह कुछ नहीं कह सके लेकिन वे कहना चाह रहे थे कि मेरे जाने के बाद तुम (शाहरुख खान) उसका ख्याल रखना.”


शाहरुख ने जो नंबर दिया था वो नहीं कर रहा काम
पूर्व अभिनेत्री ने खुलासा किया कि आदेश के निधन के बाद शाहरुख ने कभी कॉन्टेक्ट नहीं रखा. उन्होंने जो नंबर उसे दिया था वह काम नहीं कर रहा था. विजयता ने खुलासा किया कि शाहरुख को आदेश के परिवार की मदद करनी चाहिए क्योंकि उन्हें इसकी सख्त जरूरत है.


विजयता ने शाहरुख से की ये मांग
उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे अवितेश को अपनी रेड चिलीज फिल्म में लॉन्च कर सकते हैं. विजयता ने कहा, "जो नंबर हमें दिया गया था वह काम नहीं कर रहा है. मैं शाहरुख को याद दिलाना चाहती हूं. वह आदेश श्रीवास्तव के अच्छे दोस्त थे. यह समय है शाहरुख! हमें आपकी जरूरत है, आइए और मेरे बेटे की मदद करें. उसे थोड़ा पुश की जरूरत है.वह अवितेश के साथ रेड चिलीज़ के तहत एक फिल्म बना सकते हैं, वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं."


शाहरुख की सफलता में विजयता के भाई का बड़ा हाथ
विजयता ने आगे कहा, "शाहरुख खान आज एक बड़े स्टार हैं, लेकिन मेरे भाइयों ने उनके करियर में एक प्रमुख भूमिका निभाई है. उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, राजू बन गया जेंटलमैन जैसी उनकी फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने दिए. जब वह आये थे तो नये थे, उसकी सफलता में मेरे भाइयों का बड़ा योगदान था, उन्हें इन सब पर विचार करना होगा और परिवार के लिए कुछ करना होगा.”


ये भी पढ़ें:-अपने बेटे आरव को क्यों फर्स्ट क्लास में ट्रैवल नहीं करने देते Akshay Kumar? एक्टर ने बताई थी चौंकाने वाली वजह