बहन संध्या की मौत से आज भी बेखबर हैं सुलक्षणा पंडित, विजयता बोलीं- 'उसे पता चला तो वो मर जाएगी...'
Vijayta Pandit On Sandhya Death: विजयता पंडित ने बताया है कि 12 साल बाद भी सुलक्षणा को नहीं पता है कि उनकी बहन संध्या मर चुकी हैं. सुलक्षणा को लगता है कि संध्या जिंदा है और इंदौर में रहती हैं.
![बहन संध्या की मौत से आज भी बेखबर हैं सुलक्षणा पंडित, विजयता बोलीं- 'उसे पता चला तो वो मर जाएगी...' Vijayta pandit reveals Sulakshana still have no idea her sister sandhya has murdured thinks she is alive बहन संध्या की मौत से आज भी बेखबर हैं सुलक्षणा पंडित, विजयता बोलीं- 'उसे पता चला तो वो मर जाएगी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/2c12743ece5a2e6102467e3fa2b5664f1726742359380646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijayta Pandit On Sandhya Death: एक्ट्रेस विजयता पंडित की बहन संध्या पंडित साल 2012 में लापता हो गई थीं. गुमशुदगी के एक महीने बाद उनका कंकाल मिला था. उनके मर्डर का आरोप उमके ही बेटे रघुवीर पर लगा था हालांकि आरोप साबित नहीं हो सका. अब विजयता पंडित ने खुलासा किया है कि 12 साल बाद भी सुलक्षणा को नहीं पता है कि उनकी बहन संध्या इस दुनिया में नहीं हैं.
लेहरन रेट्रो को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विजयता पंडित ने अपनी बहन संध्या को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'उसकी (संध्या) हत्या कर दी गई थी. हमने कभी नहीं सोचा था कि अचानक ऐसा कुछ हो सकता है. वो अपनी शादी से काफी खुश थी. मुझे नहीं पता क्या हुआ. हमें तो वह कभी मिली ही नहीं. उसका कंकाल मिला.'
सुलक्षणा को नहीं संध्या की मौत की खबर
विजयता ने आगे कहा- 'पहले उसके परिवार ने कहा कि वह लापता हो गई है, इसलिए हम, मैं और मेरे भाई ललित और जतिन, उसे हर जगह ढूंढने गए. काफी समय के बाद उन्हें उसकी हड्डियां अलग-अलग जगहों पर बिखरी हुई मिलीं बहुत बड़ी बात है. और आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे, सुलक्षणा जी को आज तक भी पता नहीं है कि हमारी बहन अब नहीं रही. क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं?'
'सुलक्षणा सोचती है कि वो जिंदा है'
एक्ट्रेस कहती हैं- 'ये मैं पहली बार कह रही हूं. मैंने उन्हें कभी नहीं बताया क्योंकि अगर उसे पता चला, वो उसी पल मर जाएगी, मैं उसे बताती रहती हूं कि हमारी बहन ठीक है, वो इंदौर में रहती है. सुलक्षणा सोचती है कि वो जिंदा है, वो मुझसे हमारी बहन को अपना प्यार भेजने के लिए कहती है. वो मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करती है, मैं भगवान की कसम खाकर कहती हैं, मुझे आज भी ये काम करना पड़ता है'.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत से रणदीप हुड्डा तक, ये बॉलीवुड सेलेब्स फेयरनेस क्रीम का एड करने से करते हैं परहेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)