नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘शोले’ में कालिया का यादगार निभाने वाले जाने माने अभिनेता विजू खोटे का आज निधन हो गया. 77 साल के विजू खोटे हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके थे. सिनेमा जगत के कई लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


विजू खोटे की भांजी और अभिनेत्री भावना बलसावर ने उनके निधन की खबर दी. उन्होंने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 55 मिनट पर अपने घर पर ही निधन हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि विजू पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके थे. आपको बता दें कि विजू खोटे फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में ‘रॉबर्ट’ के किरदार को लेकर भी मशहूर हुए थे. इस फिल्म में वो आमिर खान और सलमान खान जैसे सितारों के साथ नज़र आए थे.


ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत को लेकर कहा- जब वो खुद बचपन के दौर से निकल रही थीं, तो उनके दो बच्चे हो गए


‘शोले’ के लेखक के तौर पर सलीम खान और जावेद अख्तर ने विजू खोटे को एक ‘प्रिय व्यक्ति’ के तौर पर याद किया. सलीम खान ने कहा, ‘‘उनके निधन के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ. हमें किसी न किसी दिन इसका सामना करना ही था. ये जानकर अच्छा महसूस होता है कि संवाद (शोले फिल्म के) आज भी लोगों की जुबान पर हैं.’’


जावेद अख्तर की बेटी और फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने कहा, ‘‘मैंने बचपन से उन्हें फिल्मों में देखा. वो शोले का हिस्सा थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’


ये भी पढ़ें: In Pics: शाहिद कपूर के साथ हॉट अवतार में डिनर डेट पर निकलीं पत्नी मीरा कपूर, देर रात सामने आईं ऐसी तस्वीरें 

सतीश साह, सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित नेने, रेखा भारद्वाज समेत अन्य ने सोशल मीडिया पर खोटे को याद किया. सतीश शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक प्रिय मित्र और मशहूर अभिनेता विजू खोटे आज गुजर गए. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.’’


 





‘कर्ज’ फिल्म में विजू खोटे के साथ काम कर चुके रिषी कपूर ने कहा, ‘‘जब मैं युवा था तब खोटे के साथ मोटरसाइकिल पर घूमा करता था. हम आपकी कमी महसूस करेंगे.’’


 





माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, ‘‘विजू खोटे जी के निधन के बारे में सुन कर दुख हुआ....’’


 





अभिनेता अजय देवगन ने खोटे को अपने आप में एक संस्थान कहा. अभिनेता अभिषेक बच्चन और बोमन ईरानी सहित सिने जगत की कई अन्य हस्तियों ने भी विजू खोटे के निधन पर दुख जताया है.


खोटे को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘वेंटिलेटर’ और टीवी शो ‘ज़बान संभालके’ में बेहतरीन अभिनय के लिए भी सराहा गया.