#MeToo: विकास बहल की एक्स वाइफ ने कंगना पर उठाए सवाल, पूछा- साथ क्यों नहीं छोड़ा?
#MeToo के चलते डायरेक्टर विकास बहल पर शोषण करने के आरोप लगने के बाद कंगना रनौत भी जमकर उनके खिलाफ बोली थीं. ऐसे में विकास बहल की एक्स वाइफ रिचा दूबे ने लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए कंगना को आड़े हाथों लिया है.
नई दिल्ली: देश भर में चल रहे #MeToo मूवमेंट के चलते अभिनेत्री कंगना रनौत ने 'क्वीन' फेम डायरेक्ट के अजीबो गरीब व्यवहार को लेकर काफी सारी बाते कही थीं. अब विकास बहल की एक्स वाइफ ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखते हुए विकास पर लगे यौन शोषण के तमाम आरोपों का जवाब दिया है. विकास बहल की एक्स वाइफ रिचा दूबे ने खासतौर पर कंगना रनौत को घेरते हुए कहा है कि क्या महिलाएं ऐसे पुरुष से दोस्ती करेंगी, जिनकी नीयत उनको ठीक नहीं लगती हो? ऐसे व्यक्ति के साथ घूमने, खाना खाने और हंसी मजाक करने की बजाय क्या वे उसका साथ नहीं छोड़ देंगी.
रिचा ने लिखा, "अब ये बर्दाश्त करने की सीमा के बाहर होता जा रहा है.. ये मीटू नही बल्कि मीमी हो गया है. मैं सभी महिलाओं से पूछना चाहती हूं- अगर कोई पुरुष आपको असहज महसूस कराता है.. अजीब तरह से छूता है.. तो क्या आप उस पुरूष के साथ दोस्ती रखना चाहेंगीं? क्या आप उस इंसान से कम से कम वास्ता नहीं रखेंगी या फिर इस सबके बाद भी उस इंसान के साथ मौज मस्ती करेंगी? या उस इंसान के साथ इसलिए काम करना चाहेंगी क्योंकि वो अपने काम में वाकई बहुत अच्छा है? खासकर तब जब आप बहुत शक्तिशाली हैं, निडर और हिम्मत वाली हैं... मैं समझ ही नहीं पा रही हूं!"
विकास बहल पर कंगना का यौन शोषण का आरोप, कहा- गले लगाते तो बहुत जोर से पकड़ लेते थे
रिचा ने अपने पोस्ट में लिखा, " अगर विकास की नीयत उनको सही नहीं लगती थी तो प्रोड्यूसर मधु मंटेना और डिजाइनर मसाबा गुप्ता की शादी में उन्होंने विकास के साथ एक आइटम नंबर क्यों किया था. जब उनके पास अलग कमरा था और बाकी सब सुविधाएं थीं तो उन्होंने विकास जैसे 'डर्टी मैन' के साथ डांस क्यों प्लान किया जबकि उनको तो कोई भी साथ दे सकता था."
This is gone beyond tolerance now ! Do not misuse #metoo #fairchance #vikasbahl pic.twitter.com/YfMFlOOaPu
— richa dubey (@richviks) October 12, 2018
यही नहीं, रिचा ने कहा है कि हाल तक विकास और कंगना के बीच में फ्रेंडली मेसेज होते रहते थे तो क्या मीडिया में अपनी इमेज बनाने के लिए उन्होंने ये सब ताक पर रख दिया. और अगर कंगना को विकास की बातें सही नहीं लगती थीं, तो उन्होंने कभी इस बारे में उनको खुलकर क्यों नहीं बताया. वह तो बहुत सक्सेसफुल थीं और उन पर तो कोई दबाव नहीं था, तो फिर वे अब तक चुप क्यों थीं.
रिचा ने इस बात पर सवाल उठाया कि अनुराग कश्यप जब विकास बहल के बॉस नहीं थे तो फिर उनसे शिकायत करने का क्या मतलब था. और जब कंगना महिलाओं के अधिकारों पर खुद को इतना मुखर दिखाती हैं तो आखिर क्यों वह विकास और अपने मामले में चुप्पी साधे रहीं. मामला अगर बेहद गंभीर था तो क्यों कंगना ने तब मीडिया और इंडस्ट्री के सीनिसर्य से बात नहीं की.
कंगना के रिएक्शन पर बोलीं सोनम कपूर, मेरे बयान को गलत तरीके से किया गया पेश
रिचा ने कंगना के लिए कड़ी भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा है कि कंगना को ये बात बिल्कुल शोभा नहीं देती कि वो बोलें कि महिलाओं के लिए सामने आना बहुत मुश्किल होता है. ऐसा करके वे खुद ही सच को सामने आने से रोक रही हैं. रिचा ने कंगना की उस बात का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने रितिक रोशन पर आरोप लगाए थे.
रिचा ने ये भी कहा कि जिनको कंगना ट्रॉफी वाइव्स कहती हैं, वो दरअसल करियर वुमन हैं और अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ी हैं. साथ ही रिचा ने ये भी लिखा कि वह कंगना के साथ किसी भी तरह के मीडिया बैटल में नहीं उलझना चाहतीं क्योंकि वह इस गेम की मास्टर हैं और स्टार होने का पूरा फायदा उठाती हैं.
कंगना रनौत का ऋतिक पर निशाना, कहा- कुछ लोग अपनी पत्नियों को रखते हैं ट्रॉफी की तरह
साथ ही रिचा ने मीटू के लिए भी कहा है कि वह विकास की एक्स वाइफ हैं, बावजूद इसके उनको लगता है कि सभी को खुद को साबित करने का चांस देना चाहिए. किसी पर भी उंगली उठाने से पहले उसका पक्ष भी सुनना चाहिए. क्या हो, अगर उनके खिलाफ कुछ भी साबित न हो पाए. तो अब देखते हैं कि कंगना आगे इस पर क्या जवाब देती हैं.
तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर हरासमेंट के आरोप लगाने के बाद कंगना खुलकर फिल्म क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल के खिलाफ बोली थीं. बता दें कि विकास पर कुछ समय पहले एक महिला ने शोषण के आरोप लगाए थे. हालांकि उस समय सभी ने मामले पर चुप्पी साध ली थी लेकिन अब विकास के खिलाफ कंगना समेत कई एक्टर्स ने अपनी स्टेटमेंट दी हैं.