फिल्म निर्देशक विकास बहल पर बीते दिनों मीटू मूवमेंट के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे. जिसके चलते उन्हें फिल्म 'सुपर 30' से बाहर निकाल दिया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें इन आरोपों में क्लिन चिट मिल गई है. हालांकि ये क्लिन चिट उन्हें फिलहाल कोर्ट से नहीं बल्कि फैंटम फिल्म्स में हिस्सेदारी रखने वाले रियलायंस एंटरटेनमेंट की इंटरनल इंक्वारी में मिली है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया, रियलांस एंटरटेनमेंट के ग्रप सीइओ शिवाशीष सरकार ने एक बयान में कहा, ''हां ये सही है कि इंटरनल कंप्लेंट कमिटी ने विकास बहल को बरी कर दिया है. अब जब कमिटी ने विकास बहल को फिल्म 'सुपर 30' में बहाल करने अलावा कोई और विकल्प नहीं है.''
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ''कई बार शिकायतकर्ता को जांच कमेटी ने बुलाया लेकिन वो अपना पक्ष रखने नहीं आईं. जिसके बाद इस शिकायत से जुड़े अन्य लोगों से इस मामले को लेकर गहन पूछताछ की गई. जिसके बिनाह पर ही विकास बहल को क्लीन चिट दी गई.''
कोर्ट पहुंची थी शिकायतकर्ता
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2018 में मुंबई मिरर की ही एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि पीड़िता ने इस मामले में कोर्ट का रुख किया है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट सभी पक्षों द्वारा दायर किए गए जवाबों के मद्देनजर इस केस पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. हालांकि अगली सुनवाई तक कोर्ट ने किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं किया है.
पीड़िता की ओर से भी बॉम्बे हाई कोर्ट में एक एफिडेविट दायर किया गया है जिसे लेकर उनके वकील नवरोज रीरवई सामने आए. वकील ने बताया, ''पीड़िता ने एक शॉर्ट एफिडेविट दिया है जिसमें उन्होंने अपने बयानों को दोहराया है. पीड़िता ने कहा है कि वो अपने बयानों पर अभी भी कायम हैं. लेकिन अगर कोर्ट उनके इन बयानों पर यकीन नहीं करता है तो ये उनकी भावनाओं का अपमान होगा.''
पीड़िता ने लगाए हैं गंभीर आरोप
पीड़ित महिला ने हफपोस्ट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए शोषण की कहानी बताई थी. महिला ने बताया कि फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशनल टूर के दौरान रिलीज से पहले एक पार्टी रखी गई थी. महिला भी पार्टी में पहुंची थी और उस दौरान वो किसी हादसे का शिकार हुई थी जिससे वो उबरने की कोशिश कर रही थी.
MeToo: पूजा भट्ट ने किया खुलासा, दोस्त ने एयरपोर्ट पर की थी ऐसी हरकत
महिला ने कहा, मेरे लिए विकास मेरे बॉस अनुराग कश्यप का बिजनेस पार्टनर था. जिसकी वजह से मैं बिल्कुल निश्चिंत थी. पूरी पार्टी में वो नॉर्मल थे. उसके बाद उसने मुझे रूम तक ड्रॉप करने का ऑफिर दिया, लेकिन मैंने मना कर दिया. बाद में उन्होंने मुझे किसी तरह कन्वेंस कर लिया. हम कमरे की ओर बढ़े और विकास ने गले लगाकर गुड नाइट कहा. इसके बाद मैं जल्दी से अपने रूम के बाथरूम में लगी गईं.''