नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आए दिन कोई न कोई ऐसी नई बात सामने आ रही है, जिससे उनकी मौत की गुत्थी सुलझने की बजाय और भी उलझती दिख रही है. अब सुशांत की मौत के दो महीने बाद सुशांत के पिता के.के. सिंह वकील विकास सिंह ने उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत के वक्त का ज़िक्र नहीं है. उन्होंने कहा, "मैंने जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी है, उसमें मौत किस वक्त हुई इस बात की जानकारी नहीं दी गई है, जबकि ये एक ज़रूरी जानकारी है. उन्हें मारने के बाद फांसी पर लटकाया गया या फांसी पर लटकने की वजह से उनकी मौत हुई, ये बात मौत के वक्त का पता चलने से ही साफ हो सकती है."
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट तय करेगा कि मामले की जांच मुंबई पुलिस करेगी या सीबीआई.
इसके अलावा इस मामले में ईडी भी जांच कर रही है. सुशांत के बैंक अकाउंट और उनके पैसों से जुड़ी चीज़ों को लेकर ईडी रिया चक्रवर्ती समेत सुशांत की बहन से भी पूछताछ कर चुकी है. फिलहाल ईडी के पास किसी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है, लेकिन उन्हें कई तरह की अनियमितताएं जरूर मिली हैं. जिसे लेकर ईडी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें:
सिनेमा और समाज में योगदान के लिए कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने किया सुशांत सिंह राजपूत को सम्मानित
रिया चक्रवर्ती ही नहीं, खुद सुशांत सिंह राजपूत ने भी कई कर्मचारियों को काम से हटाया था: एक्स बॉडीगार्ड