कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की आज जयंती है. उनका जन्म 9 सितंबर 1974 को पालमपुर में हुआ था. बचपन से वो निडर और जिंदादिल रहे हैं. हाल ही में उनका लाइफ में पर बनी फिल्म शेरशाह ने खूब सुर्खियां बटोरी है. फिल्म में कारगिल वॉर में विक्रम के साहस की दास्तां बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म में विक्रम बत्रा और डिंपल की लव लाइफ भी दिखाई गई है. इसमें विक्रम का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी मंगेतर का रोल कियारा आडवाणी ने निभाया है.


4 साल में 40 दिन साथ रहे थे विक्रम-डिंपल


बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के पहले काफी दिनों तक इसपर रिसर्च की गई थी. इसके लिए फिल्म के राइटर संदीप श्रीवास्तव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने फिल्म के लिए डिंपल चीमा से बात की तो उन्होंने बताया था कि, वो कैप्टन विक्रम को 4 साल से जानती थीं. लेकिन 4 सालों में उन दोनों ने सिर्फ 40 दिन ही साथ बिताए थे.


फिल्म में दिखी विक्रम और डिंपल की लव स्टोरी


फिल्म में उनकी इसी 40 दिन की लव स्टोरी को दिखाया गया है.जो दर्शकों के दिलों को छू गई है. बता दें कि विक्रम डिंपल से इस कदर मोहब्बत करते थे कि, वॉर में जाने से पहले उन्होंने अपने खून से डिंपल की मांग भर दी थी. फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है. फैन्स से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी उनके काम की जमकर तारीफ की हैं.


फिल्म से पहले कियारा ने की डिंपल से मुलाकात


बता दें कि फिल्म में डिंपल के किरदार को बखूबी निभाने के लिए शूटिंग से पहले कियारा आडवाणी कई बार डिंपल चीमा से मिली थीं. इसपर बात करते हुए कियारा ने भी बताया था कि, इस फिल्म को बनाते वक्त डिंपल चीमा से मिलना बेहद इमोशनल होता था. मुलाकात के वक्त उन्होंने अपने दिलोदिमाग में क्या सोचती हैं ये बताया था. जिसकी वजह से मुझे इस किरदार को निभाने में काफी मदद मिली.


ये भी पढ़ें-


Throwback: Saba Pataudi ने शेयर की भाई Saif Ali Khan और भाभी Kareena Kapoor Khan के निकाह की अनसीन तस्वीर, लिखा- 'खुदाहाफिज़'


एक्टर Rajat Bedi की कार की चपेट में आए व्यक्ति की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला