Vishal Batra On Sidharth Malhotra-Kiara Advani: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में शादी की है. बी टाउन के इस फेमस कपल की शादी की चर्चा लगातार हो रही है. सिड-कियारा (Sid-Kiara) की शादी के रिसेप्शन के मौके कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) फैमिली ने भी शिरकत की. इस दौरान अब विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा (Vishal Batra) ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
सिड-कियारा की शादी पर बोले विशाल बत्रा
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का दूसरा वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में रखा गया. सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्म कलाकारों का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के जाबांज सिपाही कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा अपनी फैमिली के साथ सिड-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में मौजूद रहे. इस बीच ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विशाल बत्रा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. विशाल ने बताया है कि- मैंने अपने भाई विक्रम बत्रा की शादी को नहीं देखा था.
ऐसे में सिड और कियारा की शादी को देखकर मुझे ऐसा लगा कि रियल लाइफ में मैंने विक्रम और डिंपल चीमा की शादी को देखा है. इस तरह से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग पर विशाल ने ये खास प्रतिक्रिया दी है.
'शेरशाह' में सिद्धार्थ ने अदा किया विक्रम बत्रा का रोल
फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने विशाल बत्रा के शहीद भाई विक्रम बत्रा का किरदार अदा किया है. जबकि दूसरी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने विक्रम की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल निभाया. सिड और कियारा की फिल्म 'शेरशाह' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.