Teaser: विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे जरीन और करण कुंद्रा
बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट जल्द ही दर्शकों के लिए हॉरर फिल्म लाने वाले हैं. फिल्म में जरीन खान और करण कुंद्रा लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं.
![Teaser: विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे जरीन और करण कुंद्रा vikram bhatt horror movie starrer zareen khan and karan kundra teaser released Teaser: विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे जरीन और करण कुंद्रा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2015/12/13085717/zareen-khan-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट जल्द ही दर्शकों के लिए हॉरर फिल्म लाने वाले हैं. फिल्म में जरीन खान और करण कुंद्रा लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है.
कुछ ही देर पहले ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए टीजर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 11 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. इसके साथ ही ये फिल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज हो जाएगी.
जरीन खान और करण कुंद्रा पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में जरीन खान गौरम रोड़े के साथ फिल्म 'अकसर 2' में धमाल मचाती नजर आई थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये जरीन खान की पहली हॉरर फिल्म है.
जरीन खान की फिल्म 'अकसर 2' रिलीज से पहले ही अपनी बोल्डनेस को लेकर काफी चर्चाओं में रही. फिल्म में जरीन ने जमकर बोल्ड पोज दिए है. फिल्म में जरीन ने गौतम रोड़े और अभिनव शुक्ला दोनों के साथ कई इंटीमेट सीन दिए हैं.
जरीन की आने वाली हॉरर फिल्म का भी सभी को काफी बेसब्री से इंतजार होने वाला है. खैर यहां देखिए फिल्म का टीजर:
Vikram Bhatt is back with a new horror/eerie experience... Teaser of his next directorial #1921... Stars Zareen Khan and Karan Kundrra... Presented by Reliance Entertainment... Trailer on 11 Dec 2017... 12 Jan 2018 release. pic.twitter.com/xCyUAVAHF0
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2017
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)