Vikram Ghokale का निधन....जानिए क्यों दिग्गज एक्टर ने स्टेज शो करने से कर दिया था इनकार
Vikram Gokhale Death: विक्रम गोखले का आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो दिग्गज मराठी थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं. एक्टर अपने दमदार अभिनेय के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे.
Vikram Gokhale Death: बॉलीवुड अभिनेता विक्रम गोखले ने अज 26 नवंबर को 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस दिग्गज अभिनेता के लिए शोक जाहिर कर रहे हैं. एक्टर की बेटी नेहा गोखले (Neha Gokhale) ने सूचना जारी की है जिसमें उन्होंने लिखा, "श्री विक्रम गोखले का आज दोपहर निधन हो गया. हम इस कठिन समय में सभी को उनकी शुभकामनाओं, समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं."
मराठी थिएटर में उनका योगदान अमर हो गया
विक्रम गोखले हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी थिएटर के बेहद अनुभवी और कमाल के अभिनेता रहे हैं. गोखले ने अपने अभिनय कौशल से रंगमंच प्रेमियों और फिल्म प्रेमियों का दिल जीता है. गोखले बोर्न स्टार माने जाते हैं, थिएटर पर उनके अभिनय को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते थे. आज एक्टर के गुजर जाने के बाद मराठी थिएटर में उनका योगदान हमेशा के लिए अमर हो गया है. हालांकि विक्रम गोखले ने स्टेज शो करना छोड़ दिया था.
क्यों स्टेज शो करना छोड़ दिया?
विक्रम गोखले हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी थिएटर के बेहद अनुभवी और कमाल के अभिनेता रहे हैं. गोखले ने अपने अभिनय कौशल से रंगमंच प्रेमियों और फिल्म प्रेमियों का दिल जीत है. गोखले को बोर्न स्टार कहा जाता है, थिएटर पर उनके अभिनय को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते थे. आज एक्टर के गुजर जाने के बाद मराठी थिएटर में उनका योगदान हमेशा के लिए अमर हो गया है. हालांकि विक्रम गोखले ने स्टेज शो करना छोड़ दिया था.
दरअसल, विक्रमगोखले अभिनय और कला को लेकर बेहद सख्त किस्म के कलाकार थे. जब कोई नाटक चल रहा होता है तो वो परफेक्शन और नियमों का बड़ा ख्याल रखते थे. कलाकार ही नहीं कोई दर्शक अगर मर्यादा तोड़ता था तो उसे भी नहीं छोड़ते थे.
इस चीज से चिढ़ते थे दिग्गज अभिनेता
एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, "जब मैं मंच पर परफॉर्म कर रहा होता हूं तो लोगों द्वारा फोटो क्लिक करने या फोन पर वीडियो शूट करने को लेकर बहुत सख्त हो जाता हूं. मुझे बार-बार फोटो क्लिक करने वीडियो बनाने से परेशानी होती है, चिढ़ होती है. फिर मैं बीच में ही रुक जाता हूं और दर्शकों से शूटिंग और रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहता हूं, और अगर वो नहीं मानते तो मैं स्टेज शो दोबोरा शुरू करने से मना कर देता हूं. ये स्ट्रिक्ट लग सकता है, लेकिन मैं इससे समझौता नहीं करता. जब आप कोई नाटक देखने आते हैं तो आपको दो घंटे के लिए अपना मोबाइल और कैमरा भूल जाना चाहिए."
कौन थे विक्रम गोखले ?
गोखले का मराठी नाटक 'बैरिस्टर' थिएटर आर्टिस्ट और दर्शकों के बीच बहुत प्रतिष्ठित माना जाता है. विक्रम गोखले सिर्फ हिंदी फिल्में में ही नहीं बल्कि मराठी, थिएटर और नेशनल टीवी के भी पॉपुलर एक्टर रहे हैं. उनका जन्म 14 November 1945 को एक फिल्मी परिवार में हुआ था. गोखले मराठी थिएटर और फिल्म आर्टिस्ट चंद्रकांत गोखले के बेटे थे. उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत इंडियन स्क्रीन की पहली फीमेल एक्टर थीं. वहीं उनकी दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ट आर्टिस्ट रह चुकी थीं.
यह भी पढ़ें- 'तुम बिन' से Vikram Gokhale को मिली थी जबरदस्त पॉपुलैरिटी, जानें एक्टर के बारे में अनसुनी बातें