Vikram Gokhale Health Update: वेटरेन एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर हैं और कोमा में बताए जा रहे हैं. वहीं एक्टर की  हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उनकी पत्नी वृषाली ने बताया कि एक्टर की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. बता दें कि विक्रम गोखले 5 नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं. बीच में उनकी सेहत में थोड़ा सुधार दिखा था लेकिन फिर हालत बिगड़ती चली गई. 


विक्रम गोखले की हालत अब कैसी है?
विक्रम गोखले की पत्नी ने एक्टर की हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, " पिछले 24 घंटे से विक्रम गोखले की हालत गंभीर है, डॉक्टर अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश कर रहे हैं.  वह उम्मीद के मुताबिक ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं. उनके कई ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया है." विक्रम गोखले की पत्नी ने अपने हाथ से लिखा हुआ लेटर भी एबीपी न्यूज को भेजा है जिसमें उन्होंने एक्टर की कंडीशन के बारे में बताया है.




 






अस्पताल के PRO ने क्या कहा?
पुणे दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के PRO शिरीष यादवकर ने भी एक्टर की कंडीशन को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, “ वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में हैं. उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं. उनके कोमा में होने और उनके द्वारा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देने वाली सारी खबरें झूठी हैं.”


विक्रम गोखले के निधन की अफवाह भी उड़ी थी
बता दें कि पहले खबर आई थी कि विक्रम गोखले का निधन हो गया है. अफवाह पर विश्वास कर अजय देवगन समेत कई स्टार्स ने ट्वीट कर गोखले को श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था. हालांकि  बाद में उनकी बेटी नेहा और पत्नी वृषाली  ने गोखले के निधन की खबर का खंडन करते हुए कहा था कि एक्टर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.


पहली फीमेल एक्ट्रेस दुर्गाबाई कामत के पोते हैं विक्रम गोखले
विक्रम गोखले इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल एक्ट्रेस दुर्गाबाई कामत के पोते हैं. विक्रम गोखले के पिता चंद्रशेखर भी मराठी फिल्मों के एक्टर थे. वे एक थिएटर आर्टिस्ट भी थे. वहीं विक्रम गोखले ने मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने 26 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'परवाना' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्हें 2013 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए 60वें राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.


यह भी पढ़ें- Salim Khan ने रिटायरमेंट के लिए बनाया था ये मजेदार प्लान, खुद बताया कैसे उनके पांचों बच्चों ने किया इसे खराब