Vikram Gokhale Hospitalised: हिंदी और मराठी फिल्मों के मशहूर दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की तबीयत बहुत खराब है. उन्हें पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, विक्रम गोखले की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है और अगले 24 घंटे में उनकी हालत को लेकर पूरी तरह से स्थिति साफ हो जाएगी.


चिंताजनक है विक्रम गोखले की स्थिति


77 वर्षीय विक्रम गोखले का 6 नवंबर से अस्पताल में आना-जाना लगा हुआ था. उनके परिवार के एक बेहद विश्वसनीय सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कल उनकी हालत एकदम से चिंताजनक हो गई है. सूत्र के मुताबिक, वह लीवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और शरीर के अन्य अंग भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.


इन फिल्मों में कर चुके हैं काम


विक्रम गोखले ने साल 1999 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का रोल निभाया था. इसके अलावा वह 'भूल भुलैया', 'मिशन मंगल', 'दिल से', 'दे दना दन, हिचकी' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 2013 में मराठी फिल्म 'अनुमति' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला था.


बुरे दौर में अमिताभ बच्चन ने की मदद


पिछले साल ई-टाइम्स के साथ बातचीत में विक्रम गोखले ( Vikram Gokhale) ने अपने बुरे दिनों को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया कि संघर्ष के दिनों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनकी बहुत मदद की है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने इस इंडस्ट्री में एंट्री की, तो मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा. मैं आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और मुंबई में घर की तलाश कर रहा था. जब ये बात अमिताभ बच्चन को पता चली तो उन्होंने खुद महाराष्ट्र के सीएम मनोहर जोशी को लेटर लिखा. उनकी सिफारिश से ही मुझे सरकार की तरफ से घर मिला. मेरे पास अभी भी वह लेटर है, जिसे मैंने फ्रेम करवाकर रखा है'. 


यह भी पढ़ें- काला जादू से लेकर शैतान की पूजा करने का लगा था आरोप, अब Priyanka Chopra ने दिया ये जवाब