Vikram Gokhale Critical: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर हैं एक्टर
Vikram Gokhale Critical: हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की हालत गंभीर बनी हुई है.

Vikram Gokhale Critical: हिंदी और मराठी फिल्मों के मशहूर एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की हालत गंभीर बनी हुई है. एक्टर को पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में एक्टर की बेटी ने बताया है कि एक्टर की हालत नाज़ुक है, फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि इन सारी खबरों के बीच फिल्म जगत के कुछ सितारों ने एक्टर को श्रद्धांजलि भी दे दी है.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक्टर के निधन की खबर ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मुकेश छाबड़ा ने अपने ट्वीट में विक्रम गोखले की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, 'RIP विक्रम गोखले सर'
RIP #VikramGokhale sir 🙏 pic.twitter.com/Vlu23qs1uk
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) November 23, 2022
अजय देवगन ने किया ट्वीट
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी विक्रम गोखले की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 'सिंघम' एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'विक्रम गोखले सर ने कई भूमिकाओं को गंभीरताओं से निभाया. हमेशा मज़बूती से खड़े रहे. मुझे उनके साथ स्क्रीन टाइम शेयर करने का सौभाग्य मिला. उनका जाना बेहद दुखद है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. RIP विक्रम सर. उनके परिवार के प्रति संवेदना ओम शांति'
Vikram Gokhale Sir brought a lot of gravitas to the roles he essayed. He always stood tall. I had the good fortune of sharing screen time with him. His passing away is very sad. I pray his soul finds eternal peace. RIP Vikram Sir.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 23, 2022
Condolences to his family 🙏🕉Shanti pic.twitter.com/8oAWP2zBjm
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

