Vikram Vedha Box Office Collection: ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' पहले दिन आमिर खान की फिल्म को नहीं छोड़ पाई पीछे, किया इतना बिजनेस
Vikram Vedha Box Office Collection: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है.
Vikram Vedha Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) शुक्रवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. ऋतिक ने लंबे समय के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है. इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं. हर कोई ऋतिक और सैफ की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. विक्रम वेधा साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म के हिंदी रीमेक को भी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी विक्रम वेधा पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. ये फिल्म आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को भी पीछे नहीं छोड़ पाई है. आपको फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
विक्रम वेधा को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. इन्होंने ही तमिल भाषा में बनी विक्रम वेधा को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे. विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन गैंगस्टर और सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए हैं. सैफ-ऋतिक की जोड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
दूसरे दिन किया इतना बिजनेस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा ने पहले दिन करीब 11.25 का बिजनेस किया है. जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के पहले दिन के कलेक्शन को भी पीछे नहीं छोड़ पाई है. लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम वेधा वीकेंड पर बढ़ सकते हैं. नवरात्रि और दशहरे के ऑफ पर फिल्म का कलेक्शन बेहतर हो सकता है.
विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस पर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 से क्लैश हुआ है. जिसका असर भी फिल्म के कलेक्शन पर हुआ है. पीएस 1 में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में नजर आईं हैं. ये एक पीरियड फिल्म है जिससे लंबे समय के बाद ऐश्वर्या ने बड़े पर्दे पर वापसी की है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शो का हिस्सा बनने पर बोलीं राखी सावंत- 'ट्रॉफी नहीं चाहिए, मैं चाहती हूं सलमान सर..