Vikram Vedha Box Office Collection: तीसरे दिन मिली ऋतिक-सैफ की फिल्म को बढ़त, पहले वीकेंड में हुई इतनी कमाई
Vikram Vedha Box Office Collection: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर विक्रम वेधा अपने पहले वीकेंड में 40 करोड़ की कमाई भी कर पाने में असफल रही है.
![Vikram Vedha Box Office Collection: तीसरे दिन मिली ऋतिक-सैफ की फिल्म को बढ़त, पहले वीकेंड में हुई इतनी कमाई Vikram Vedha Box Office day 3, first weekend collection, hrithik roshan saif ali khan Vikram Vedha Box Office Collection: तीसरे दिन मिली ऋतिक-सैफ की फिल्म को बढ़त, पहले वीकेंड में हुई इतनी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/eeaddb852ea222710b6f38f5c4b60aef1664772080501368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikram Vedha Box Office Collection: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर विक्रम वेधा अपने पहले वीकेंड में 40 करोड़ की कमाई भी कर पाने में असफल रही है. फिल्म को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों से प्यार नहीं मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन कुल 10 करोड़ की कमाई की थी, जबकि ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना था कि फिल्म को 15 से 20 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है.
फिल्म ने पहले दिन कुल 10. 58 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़त नजर आई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.51 करोड़ की कमाई की. दर्शकों की ओर सो फिल्म को मिल रहे सकारात्मक प्रभाव और क्रिटिक्स की ओर से मिली प्रशंसा का फिल्म को फायदा होता नजर आया. फिल्म ने तीसरे दिन भी बढ़त हासिल करते हुए बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 14 से 15 के बीच की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई लगभग 38 करोड़ के आस पास है.
View this post on Instagram
यहां बता दें कि विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित है और इसी नाम की फिल्म निर्माता जोड़ी की 2017 की तमिल फिल्म का रीमेक है. इसमें राधिका आप्टे, योगिता बिहानी, रोहित सराफ, शारिब हाशमी और अन्य भी हैं. मूल में पुलिस वाले के रूप में आर माधवन और गैंगस्टर के रूप में विजय सेतुपति थे.
विक्रम वेधा की कहानी भारतीय लोककथा 'विक्रम और बेताल' पर आधारित है. इसकी कहानी ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरी हुई है. फिल्म एक सख्त पुलिस ऑफिसर विक्रम (सैफ अली खान) और एक खूंखार गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) की कहानी है. दोनों के बीच बिल्ली-और-चूहे का खेल चलता रहता है.
ये भी पढ़ें:
Adipurush में राम की भूमिका निभाने को लेकर डरे हुए थे Prabhas, कहा- अगर मुझसे कोई गलती हुई तो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)