Vikram Vedha Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा ऋतिक-सैफ का जादू? पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
Vikram Vedha Box Office Prediction: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म विक्रम वेधा एक गैंगस्टर ड्रामा है जो कि एक साउथ फिल्म का रीमेक है.
![Vikram Vedha Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा ऋतिक-सैफ का जादू? पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई Vikram Vedha box office prediction Hrithik Saif film to supersede Ponniyin Selvan 1 Vikram Vedha Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर फिर चलेगा ऋतिक-सैफ का जादू? पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/d1f388705e5097cbae5c132024f2de6d1664336587916368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikram Vedha Box Office Prediction: ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म विक्रम वेधा एक गैंगस्टर ड्रामा है जो कि एक साउथ फिल्म का रीमेक है. कोराना (Corona) महामारी के बाद ये बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन की पहली रिलीज है. ऐसे में फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले ऋतिक साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर (War) में नजर आए थे जो कि बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर एक मैसिव हिट साबित हुई थी.
पोन्नियिन सेलवन 1 से होगा क्लैश
बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कई बिग बजट फिल्में फ्लॉप हुई हैं ऐसे में मेकर्स और सेलेब्स सभी में फिल्म की परफॉर्मेंस को लेकर काफी प्रेशर है. हालांकि रणबीर आलिया स्टारर ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई है जिससे इंडस्ट्री को उम्मीद की एक किरण तो जरूर मिली है. शुक्रवार को विक्रम वेधा और मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) एक साथ रिलीज होंगी. फिल्म व्यवसाय विशेषज्ञों को भरोसा है कि इस हफ्ते की रिलीज टिकट काउंटरों पर अच्छी कमाई करेगी, लेकिन एक साथ दो बड़ी फिल्मों का रिलीज होना थोड़ी चिंता बढ़ाता है.
View this post on Instagram
मिल सकती है इतनी ओपनिंग
ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो विक्रम वेधा को नॉर्थ सर्किट में पोन्नियिन सेलवन 1 से बेहतर परफॉर्म कर सकती है. अगर चीजें उस तरह से बदल जाती हैं जिस तरह से फिल्म ट्रेड विशेषज्ञ उनसे उम्मीद कर रहे हैं, तो विक्रम वेधा को बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल कर सकती है. लेकिन फिल्म निर्माता और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का मानना है कि अगर निर्माताओं ने बेहतर मार्केटिंग रणनीति बनाई होती तो यह संख्या बहुत आसानी से 20 करोड़ रुपये हो सकती थी.
उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि विक्रम वेधा के प्रचार से सभी सिलेंडरों पर असर पड़ेगा, लेकिन मार्केटिंग का दबाव उम्मीद से थोड़ा कम है. एडवांस बुकिंग औसत से थोड़ी अधिक है, लेकिन कुछ भी असाधारण नहीं है." हालांकि, वह फिल्म के लिए अच्छे ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर 'आशावादी' हैं. गिरीश जौहर ने कहा, “राष्ट्रीय सिनेमा दिवस समारोह के बाद, टिकट की कीमतों में 10-15% की कमी की गई है. मेरा मानना है कि इसने प्रदर्शकों को एक निश्चित समझ दी है कि आप अधिक शुल्क नहीं ले सकते हैं, और आपको जमीन पर यथार्थवादी होने की आवश्यकता है.”
यह भी पढ़ें
राजू श्रीवास्तव की बेटी ने अमिताभ बच्चन को किया धन्यवाद, लिखा- 'अंकल! आपके सपोर्ट ने हमें ताकत दी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)