Vikram Vedha Trailer Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहुचर्चित फिल्म 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का फिलहाल धमाकेदार ट्रेलर (Vikram Vedha Trailer) रिलीज हो गया है. 'वॉर' के चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर ऋतिक रोशन 'विक्रम वेधा' से वापसी करने जा रहे हैं. ये उनका धमाकेदार कमबैक है, क्योंकि फिल्म में उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिलेगा. एक गैंग्स्टर के रोल में ऋतिक फिल्म में नजर आने वाले हैं जो हाथ में हथियार लिए लोगों से मुकाबला करता दिखाई देगा. वहीं सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के रोल में उनके गेम का पता लगाते नजर आएंगे. 


विक्रम वेधा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज:


फिल्म का ट्रेलर एक जबरदस्त डायलॉग के साथ शुरू हो रहा है. फिल्म की कहानी में आपको सच और झूठ दोनों ही गलत मिलेंगे. ऋतिक रोशन टेबल पर बैठ सैफ अली खान को अपनी कहानी सुना कर कंफ्यूज करते दिखाई देंगे. फिल्म में ऋतिक आपको मौका मांगते नहीं बल्कि छीनते दिखेंगे. एक गैंग्स्टर का जो सपना होता है राज करना, फतेह हासिल करना, खुद को हर किसी से बड़ा समझना बस ये सभी कुछ फिल्म में ऋतिक रोशन करते दिखेंगे और उनके दुश्मन बनेंगे सैफ अली खान जो खाकी वर्दी में उनके हर कारनामे पर नजर रखे दिखेंगे. कई बार दोनों का आमना-सामना भी होगा लेकिन जैसा कि ट्रेलर में दिख रहा है सैफ अली खान को ऋतिक अपनी गोलमोल बातों में फंसाते दिख रहे हैं.  



 


4 साल बाद इस फिल्म से ऋतिक रोशन का कमबैक:


खैर ये पूरी तरह से एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें ऋतिक गैंग्स्टर और सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर हैें. फिल्मी पर्दे पर ऐसी तमाम फिल्में आप पहले भी देख चुके हैं, इसमें अलग क्या होगा वो फिल्म रिलीज के बाद ही आपको पता चलेगा. फिल्म में राधिका आप्टे भी नजर आएंगी जो सैफ अली खान संग रोमांस करती दिखेंगी. ट्रेलर में उनकी भी झलक देखने को मिली है. 


आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इससे पहले एक साथ फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में साल 2002 में एक साथ नजर आए थे. एक बार फिर से ये दमदार जोड़ी 'विक्रम वेधा' में देखने को मिलेगी जिसे लेकर फैंस खासा उत्साहित हैं. 


गौरतलब है कि ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) तमिल में साल 2018 में रिलीज हुई जिसका ये फिल्म हिंदी रीमेक है. तमिल फिल्म में विक्रम की भूमिका आर माधवन नजर आए थे वहीं वेधा का किरदार विजय सेतुपति ने प्ले किया था. ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) विक्रम और वेधा के रोल में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) दिखाई देंगे. पहले इस फिल्म में विक्रम का किरदार आर माधवन निभाने वाले थे, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के चलते वो ये फिल्म नहीं कर पाए.


ये भी पढ़ें: 


Entertainment News Live: ईशान खट्टर ने अनन्या संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, चंदन प्रभाकर नहीं होंगे 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा


Rakhi Sawant पर बॉयफ्रेंड आदिल खान लगाते हैं ये पाबंदी! बोलीं- इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं...