'ज्यादा अंग्रेजी लिख दी थी', Vikrant Massey ने अपनी 'रिटायरमेंट' पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी
Vikran Massey: विक्रांत मैसी की एक पोस्ट के बाद लोगों ने समझ लिया था कि वे रिटायर हो रहे हैं हालांकि एक्टर ने कुछ समय के ब्रेक की बात कही थी. वहीं अब विक्रांत ने इस पूरी कंफ्यूजन पर चुप्पी तोड़ी है.
Vikran Massey On His Post: विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से कंफ्यूजन क्रिएट कर दिया था. दरअसल एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वह 2025 में एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं, जिससे कुछ फैंस ने समझ लिया कि वह रिटायर हो रहे हैं. हालांकि, टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में, विक्रांत ने इस सारी गलतफहमी को लेकर बात की और अपनी स्टेटमेंट पर क्लियरिफिकेशन भी दिया.
इंडस्ट्री में जो पहचान मिली उसके आभारी हैं विक्रांत मैसी
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में, विक्रांत ने बताया, “मैंने सोचा नहीं था ये सब होगा जीवन में. 12वीं फेल कर ली, और मेरे काम को इतना सराहा गया. मेरा सपना था लाइफ में फिल्मफेयर मिले, वो भी मिल गया.” विक्रांत ने कहा कि उन्हें जो पहचान मिली है, उसके लिए वह काफी आभारी हैं, खासकर एक मीडिलक्लास बैकग्राउंड से आने वाले व्यक्ति के रूप में. उन्होंने कहा, "मध्यम वर्गीय परिवार के एक व्यक्ति के लिए, प्रधान मंत्री से मिलना, उन्हें और पूरी कैबिनेट को एक फिल्म देखना मेरे लिए बहुत मायने रखता है, यह पहले से ही एक बड़ी उपलब्धि है."
रिटायरमेंट पोस्ट पर विक्रांत क्या बोले?
विक्रांत ने आगे अपने करियर पर पड़ने वाले इमोशनल और फीजिकल प्रभाव के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने स्वीकार किया, "शारीरिक रूप से, मैं थक गया हूं." उन्होंने यह भी जिक्र किया कि अंग्रेजी में लिखी उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से कुछ कंफ्यूजन पैदा हो गया. उन्होंने कहा, “मैंने सोचा कि यह सही समय था जब माननीय प्रधान मंत्री एक ऐसी फिल्म देखने जा रहे थे जो मेरे दिल के बहुत करीब है, और मैंने सोचा कि यहां से, चीजें केवल बेहतर हो सकती हैं. लेकिन जब बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी नहीं बची है, तो आपको रीकेलिब्रेट करने की जरूरत होती हैं मैंने भी यही करने की कोशिश की, दिक्कत यही होगी कि ज्यादा अंग्रेजी लिखी. मैं इसे व्यक्त करना चाहता था, लेकिन मैंने अंग्रेजी में बहुत ज्यादा लिखा, और हर कोई इसे समझ नहीं पाया."
View this post on Instagram
विक्रांत मैसी करियर
12वीं फेल, द साबरमती रिपोर्ट, कार्गो और ए डेथ इन द गंज जैसी सफल फिल्मों के साथ विक्रांत के करियर हालों के सालों में परवान चढ़ा है. 2025 में उनकी एक और फिल्म रिलीज भी होने वाली है. फैंस उनकी वर्सेटाइल परफॉर्मेंस की सराहना करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: पहले राजकपूर की तस्वीर को छुआ, फिर किया Kiss, 'शोमैन' को याद कर इमोशनल हुईं रेखा