अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में खासा बिजी हैं. विक्रांत इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ के काफी अच्छे फेज से गुजर रहे हैं. जहां 'छपाक' में वो दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं तो वहीं पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो जल्द शादी रचाने वाले हैं.


विक्रांत ने स्पॉटबॉय के साथ खास बातचीत के दौरान बताया है कि वो इस साल यानि 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आपको बता दें कि विक्रांत मैसी पिछले काफी समय से मॉडल औक एक्ट्रेस शीतल ठाकुर को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों ने सगाई भी कर ली है.





विक्रांत और शीतल साल 2015 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने काफी समय तक अपने रिलेशन को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखा. जिसके बाद साल 2017 से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो दोनों ने एक दूसरे के साथ अपनी खूबसूरत मेमोरिज को शेयर किया हुआ है.





बता दें कि 'छपाक' से पहले विक्रांत को वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और 'डेथ इन द गंज' के लिए भी जाना जाता है. वहीं फिल्मों की बात करें तो विक्रांत 'छपाक' के साथ साथ 'कार्गो' में भी दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म को अनुराग कश्यप और श्लोक शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में वे श्वेता त्रिपाठी के साथ नजर आएंगे.



मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड