विक्रांत मैसी को फिल्म के सेट पर आया गुस्सा, रघु राम के साथ झगड़े का सामने आया वीडियो हुआ वायरल
Vikrant Massey Raghu Ram fight Video: एक्टर विक्रांत मैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. इसमें एक्टर रोडीज के होस्ट रह चुके रघु राम के साथ लड़ते हुए नजर आए. उनकी ये लड़ाई सेट पर ही हुई.
Vikrant Massey Raghu Ram fight Video: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतते हैं. उनकी खबरें भी ऐसी ही आती हैं कि किसी फिल्म में उनका काम कमाल रहा, तो उनकी आने वाली फिल्म कैसी होगी. लेकिन इस बार विक्रांत मैसी को लेकर अलग ही खबर आई. सोशल मीडिया पर विक्रांत और टीवी होस्ट रह चुके रघु राम का एक फाइट वीडियो सामने आया है.
विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और इसको लेकर वो चर्चा में हैं. लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो आया है जिसमें टीवी होस्ट रघु राम के साथ उनका झगड़ा हो रहा है. चलिए आपको दिखाते हैं वो वीडियो और बताते हैं आखिर माजरा क्या है?
विक्रांत मैसी और रघु राम का फाइट वीडियो
सोशल मीडिया पर जो क्लिप वायरल हो रही है विक्रांत गुस्सा होते दिख रहे हैं और उन्होंने अर्जुन नाम के एक आदमी से कहा कि अगर वो यूं ही बकवास करते रहेंगे तो वो चले जाएंगे. इसप रघु राम ने कहा, 'ओह तेरी नहीं चलने वाली हमेशा, समझे. मुझे जो बोलना है मैं वो बोलूंगा. सुनना है तो सुन वरना वापस जा.'
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रघु राम के जवाब में विक्रांत कहते हैं, 'तू समझता क्या है खुद को. आज मैं यहां हूं तभी तू है.' ऐसा सुनने के बाद रघु राम ने हाथ में पकड़ी बोतल गुस्से में फेंक दी और वहां से चले गए. इसपर विक्रांत कहते दिखते हैं, 'ये ऐसा ही पागल है.'
बता दें, कुछ समय पहले एक्टर विजय राज का भी ऐसा ही वीडियो आया था. वो वीडियो काफी वायरल हुआ था और बाद में पता चला कि वो किसी शूट का हिस्सा था. अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये वीडियो भी ऐसा ही कुछ हो सकता है. हालांकि, इसपर विक्रांत मैसी या रघु राम किसी का कोई रिएक्शन आया नहीं है.