'आमिर खान की तरह PR स्टंट कर रहे हैं', विक्रांत मैसी की रिटायरमेंट पर इस एक्टर ने जताया शक
Vikrant Massey Retirement: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट ऐलान के बाद से ही उनके फैंस सदमे में हैं. जहां कई लोग इसपर दुख जता रहे हैं. वहीं इंडस्ट्री के एक एक्टर ने इसे पीआर स्टंट कहा है
Harshvardhan Rane Spoke On Vikrant Massey Retirement: बॉलीवुड में ‘12वीं फेल’ और ‘सेक्टर 36’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया. एक्टर ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की. एक्टर की पोस्ट से जहां उनके फैंस का दिल टूट गया और वो इसपर दुख जता रहे हैं. वहीं ‘हसीन दिलरुबा’ में उनके कोस्टार हर्षवर्धन राणे ने इसको लेकर कहा कि ये पीआर स्टंट भी हो सकता है.
हर्षवर्धन राणे ने विक्रांत की रिटायरमेंट को कहा पीआर स्टंट
हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात की. जिसमें उन्होंने विक्रांत के रिटायरमेंट पर खुलकर चर्चा की. एक्टर ने कहा कि ‘ये एक पीआर स्टंट भी हो सकता है. मैं ये उम्मीद जता रहा हूं कि विक्रांत भी बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की तरह फिल्में बनाना वापस शुरू कर देंगे.’
विक्रांत बहुत ही सुलझे हुए शख्स हैं – हर्षवर्धन
हर्षवर्धन ने आगे विक्रांत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, ‘वो सुलझे हुए और एकदम साफ व्यक्ति हैं. विक्रांत मैसी के काम के तरीके का मैं हमेशा सम्मान करता हूं. मैं आशा करता हूं कि ये किसी फिल्म निर्माता द्वारा उन पर थोपी गई कोई पीआर गतिविधि ही हो..’
बता दें कि हर्षवर्धन के अलावा राशि खन्ना ने एक्टर की पोस्ट पर कमेटं किया और लिखा कि, ‘नहीं..’ वहीं पत्रलेखा ने लिखा, ‘नहीं, आप हमारे सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं..’ भूमि पेडनेकर ने उनकी पोस्ट पर दिल वाली इमोजी बनाई.
View this post on Instagram
विक्रांत ने लिखी थी ये भावुक पोस्ट
बता दें कि सोमवार की सुबह विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, "पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय मेरे लिए बहुत ही अद्भुत रहा है. मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे ये एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का वक्त आ चुका है.."
ये भी पढ़ें-